दौसा सीट से कृषि मंत्री किरोड़ी के भाई हारे, झुंझुनूं से बीजेपी-चौरासी से बीएपी जीती
जयपुर । दौसा विधानसभा सीट से कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा हार गए हैं। 18वें राउंड की काउंटिंग चल रही है, जिसमें 2200 वोटों की गिनती बाकी है। कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा 2500 वोटों से आगे हैं। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में जीत की तस्वीर साफ होने लगी है। अभी सात में से चार पर भाजपा, एक पर कांग्रेस और दाे सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) आगे चल रही है। खास बात यह है कि कांग्रेस दाे सीटाें पर तीसरे नंबर पर चल रही है। इनमें देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर शामिल है।
झुंझुनूं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भांबू की जीत लगभग तय है। वे 39 हजार से ज्यादा की बढ़त बनाए हुए हैं। करीब 23 हजार वोटों की गिनती बाकी है। चौरासी विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा की जीत भी तय मानी जा रही है। वे 21 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि अंतिम राउंड में करीब तीन हजार वोटों की गिनती अभी शेष है।
जिन सात सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें से एक भाजपा, एक बीएपी, एक हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी और चार कांग्रेस के पास थी। इनमें से झुंझुनूं और देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस पीछे चल रही है। पांच सीटों पर विधायकों के सांसद बनने और दो पर विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव हुए हैं। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। सातों सीटों की मतगणना संबंधित जिला मुख्यालयों अलवर, दौसा,
झुंझुनूं, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर पर शुरू हाे गई है। मतगणना सुबह
आठ बजे से
शुरू हुई। मतगणना के लिए सभी काउंटिंग स्थलाें पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
किए गए हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए। इसके बाद ईवीएम के
वोटों की गिनती शुरू हुई। पांच सीटों पर विधायकों के सांसद बनने और दो पर
विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव हुए हैं। जिन सात सीटों पर उपचुनाव हुए।
उनमें भाजपा के पास सलूंबर को छोड़कर कोई सीट नहीं थी। दौसा सीट से
कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा, देवली-उनियारा से हरीश मीना, झुंझुनूं से
बृजेंद्र सिंह ओला, खींवसर से हनुमान बेनीवाल और चौरासी विधानसभा सीट से
विधायक राजकुमार रोत के सांसद बन जाने से सीटें खाली हुई हैं।
Comment List