शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर मुनाफा वसूली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी ने गंवाई बढ़त

By Desk
On
  शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर मुनाफा वसूली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी ने गंवाई बढ़त

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान मामूली दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांक कुछ देर के लिए गिरकर लाल निशान में भी पहुंचे हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू करते जिससे बाजार की स्थिति में मामूली सुधार होता हुआ नजर आया पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत और निफ्टी 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर 2.43 प्रतिशत से लेकर 1.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर 1.47 प्रतिशत से लेकर 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अन्य खबरें  शेयर बाजार निचले स्तरों से रिकवर होकर सपाट बंद;

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,261 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,576 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 685 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 20 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अन्य खबरें  सपाट बंद हुआ शेयर बाजार,

बीएसई का सेंसेक्स आज 305.62 अंक की मजबूती के साथ 80,415.47 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के तुरंत बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 80,482.36 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक सारी बढ़त गंवा कर लाल निशान में 80,059.74 अंक तक गिर गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने जोर लगाया, जिससे इस सूचकांक में दोबारा हरे निशान में वापसी कर ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 97.11 अंक की बढ़त के साथ 80,206.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अन्य खबरें  लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार,

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 121.40 अंक उछल कर 24,343.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद मुनाफा वसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक लाल निशान में 24,179.30 अंक तक गिर गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 13.50 अंक की बढ़त के साथ 24,235.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच.. CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच..
हरियाणा में वक्फ बोर्ड के कब्जे वाली गांवों की शामलात जमीनों की जांच होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा...
CM रेखा दिल्लीवालों का दिल जीतने में सफल, पूरा करेंगी एक और वादा..
मोदी की एक झलक पाने को आतुर…मॉरीशस में PM के लिए उमड़ी भीड़..
गैंगस्टर में जमानत तो जेल से रिहाई का रास्ता होगा साफ, एक साल में दर्ज हुए थे नौ मुकदमे..
Hindoli Assembly Election Results 2023
होली पर बनाएं शुगर-फ्री गुजिया, डायबिटीज मरीज जमकर इसे खाएंगे,
4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, कोई नया टैक्स नहीं,