प्रभारी मंत्री ने रोडवेज बस स्टैंड का किया निरीक्षण

जालौन । उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्य मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने जालौन के रोडवेज बस स्टैंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रोडवेज बसों का निरीक्षण किया और यात्रियों से उनकी यात्रा से संबंधित जानकारी ली। मंत्री ने यात्रियों से बातचीत करते हुए पूछा, "आपको कोई असुविधा तो नहीं हो रही है? सब कुछ ठीक है न? सभी के टिकट काटे गए हैं?"
उन्होंने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया और इसे संतोषजनक पाया। इसके साथ ही, उन्होंने बस कंडक्टर से टिकटों के बारे में जानकारी ली और सुनिश्चित किया कि सभी यात्री बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें। मंत्री ने बस चालक और कंडक्टर को वर्दी पहनने और नेम प्लेट लगाने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि यह एक आवश्यक व्यवस्था है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और बस स्टैंड की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जालौन ब्लॉक प्रमुख, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी ए आरएम रोडवेज आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List