अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिशन साहसी के तहत आयोजित किया कार्यक्रम

By Desk
On
   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिशन साहसी के तहत आयोजित किया कार्यक्रम

जालौन । उरई नगर के दयानंद वैदिक कॉलेज के भब्य प्रांगण में मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा, विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष गिरिजा चौधरी, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडेय, महाविद्यालय की आइक्यूएसी संयोजिका प्रोफेसर अलका रानी पुरवार द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।

बता दें कि शनिवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में उद्बोधन के प्रारंभ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश सचिव शालिनी वर्मा ने छात्राओं को डर के आगे जीत का विश्वास दिलाते हुए उन्हें आस्वस्थ किया तथा कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों की आवाज बन गया है। छात्राओं को साहसी बनाने की आवश्यकता को समझते हुए उन्हें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर मिशन साहसी कार्यक्रम देश भर में चलाया जा रहा है l उन्होंने नारी शक्ति पर हो रहे दुराचार पर कुठाराघात करते हुए नारियों को सजग रहकर मजबूती से लड़ने, आत्मरक्षा प्रशिक्षण गुण को सीखने एवं साहसी बनने का छात्राओं से आवाहन किया।

अन्य खबरें  योगी के कठमुल्ला वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कराए जा रहे हैं मिशन साहसी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहां की वर्तमान सरकार भी नारी शक्ति पर नजर गड़ाए हैं तथा उनके सम्मान, साहस एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए संकल्पित बताया।

अन्य खबरें  मायावती के मुस्लिमों वाले बयान पर शिवपाल ने कहा- उन्हें चिंता करनी चाहिए,

उन्होंने बताया कि आज बेटियां हर क्षेत्र में साहस दिखाया है और अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने बेटियों की सुरक्षा एवं शिक्षा के लिए सरकार को संकल्पित बढ़कर सराहना की। प्रांत सह मंत्री चित्रांशु सिंह ने मिशन साहसी कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि विगत एक माह से जनपद में अध्यनरत विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा दिया जा रहा है तथा उन्हें प्रशिक्षण के उपरांत उनके उत्साह वर्धन हेतु प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाने की बात कही।

अन्य खबरें  पुलिस और गो तस्कर के बीच मुठभेड़,

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दयानंद वैदिक कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडेय ने मिशन साहसी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए आत्मरक्षा के प्रशिक्षण हेतु सभी नारी शक्ति का आवाहन किया तथा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि गणों का धन्यवाद देते हुए आभार जताया। मिशन साहसी कार्यक्रम के इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से पधारी छात्राओं को प्रशिक्षित छात्राओं ने उन्हें सिखाते हुए आत्मरक्षा के गुर का प्रदर्शन भी किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच.. CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच..
हरियाणा में वक्फ बोर्ड के कब्जे वाली गांवों की शामलात जमीनों की जांच होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा...
CM रेखा दिल्लीवालों का दिल जीतने में सफल, पूरा करेंगी एक और वादा..
मोदी की एक झलक पाने को आतुर…मॉरीशस में PM के लिए उमड़ी भीड़..
गैंगस्टर में जमानत तो जेल से रिहाई का रास्ता होगा साफ, एक साल में दर्ज हुए थे नौ मुकदमे..
Hindoli Assembly Election Results 2023
होली पर बनाएं शुगर-फ्री गुजिया, डायबिटीज मरीज जमकर इसे खाएंगे,
4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, कोई नया टैक्स नहीं,