शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

By Desk
On
  शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, । घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख है। आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार की चाल में लगातार तेजी आती गई। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद मुनाफा वसूली शुरू होने के कारण शेयर बाजार की चाल धीमी पड़ती हुई दिखी। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी लाइफ, टीसीएस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, विप्रो और बीपीसीएल के शेयर 1.85 प्रतिशत से लेकर 1.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर भारती एयरटेल, सिप्ला, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज और डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज के शेयर 1.45 प्रतिशत से लेकर 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अन्य खबरें  जयशंकर के ‘पीओके’ वाले बयान का भाजपा ने किया समर्थन,

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,363 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,790 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 573 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 9 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अन्य खबरें  पीएम मोदी तीन वेबिनार में होंगे शामिल,

बीएसई का सेंसेक्स आज 190.47 अंक की तेजी के साथ 81,036.22 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण इस सूचकांक में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक उछल कर 81,245.39 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इसकी चाल में गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 314.21 अंक की बढ़त के साथ 81,159.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अन्य खबरें  मियां-तियां' और 'पाकिस्तानी' कहना अनुचित,

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 31.60 अंक उछल कर 24,488.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों ने खरीदारी का जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक उछल कर 24,573.20 अंक तक पहुंच गया। इस तेजी के बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी मामूली गिरावट आई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 85.60 अंक की मजबूती के साथ 24,542.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच.. CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच..
हरियाणा में वक्फ बोर्ड के कब्जे वाली गांवों की शामलात जमीनों की जांच होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा...
CM रेखा दिल्लीवालों का दिल जीतने में सफल, पूरा करेंगी एक और वादा..
मोदी की एक झलक पाने को आतुर…मॉरीशस में PM के लिए उमड़ी भीड़..
गैंगस्टर में जमानत तो जेल से रिहाई का रास्ता होगा साफ, एक साल में दर्ज हुए थे नौ मुकदमे..
Hindoli Assembly Election Results 2023
होली पर बनाएं शुगर-फ्री गुजिया, डायबिटीज मरीज जमकर इसे खाएंगे,
4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, कोई नया टैक्स नहीं,