रेलवे वर्कशॉप ने आठ महीनाें में की 4,594 मालगाड़ी डिब्बों की मरम्मत

काेटा । पश्चिम मध्य रेलवे में काेटा के मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया के नेतृत्व में वर्कशॉप के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2024-2025 के आठ महीने अप्रैल से नवम्बर तक कुल 4,594 वैगनों का मरम्मत कर आउटटर्न दिया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी, कोटा रोहित मालवीय के अनुसार वर्तमान में रेलवे बोर्ड द्वारा प्रति माह वैगनों के मरम्मत का निर्धारित लक्ष्य 560 वैगनों है। माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा में रेलवे बोर्ड द्वारा प्रतिमाह निर्धारित लक्ष्य के समतुल्य अथवा अधिक वैगनों का पीओएच (पीरियोडिक ओवर हॉलिंग) आउटटर्न दिया जा रहा है। नवम्बर माह में 560 वैगनों का मरम्मत कोटा वर्कशॉप द्वारा किया गया।
वैगनों का पीओएच (पिरियोडीक ओवर हॉलिंग) 04 से 06 वर्ष में एक बार किया जाता है।
वैगनों के नीचे ट्रॉली, बोगी के सभी पार्ट्स की मरम्मत की जाती है, जो सरंक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है, वैगन के बॉडी और ब्रेक गियर की भी मरम्मत की जाती है, जिससे परिचालन में सरंक्षा सुनिश्चित की जा सके, एयर ब्रेक सिस्टम के सभी पार्ट एवं वैगनों के दोनों ओर के सेंटर बफ़र की मरम्मत की जाती है जिससे सरंक्षा में बढ़ोत्तरी होता है, व्हील और एक्सल की मरम्मत एवं रखरखाव किया जाता है, जिससे सुरक्षा में इजाफा होता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List