ममता बनर्जी आज शाम राज्यपाल सीवी आनंद बोस से राजभवन में मिल सकती हैं
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सोमवार शाम राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के निमंत्रण पर राजभवन में उनसे मुलाकात कर सकती हैं। एक अधिकारी ने बताया कि यह बैठक महज एक शिष्टाचार मुलाकात होगी।
राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आज शाम राजभवन में राज्यपाल के चाय पर निमंत्रण को स्वीकार कर सकती हैं। यह एक औपचारिक मुलाकात होगी।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने नवंबर में अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों को राजभवन आमंत्रित किया था। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को मिठाई और फल भेजकर इस निमंत्रण को सराहा था।
राज्यपाल के पदभार संभालने के बाद से उनके और राज्य सरकार के बीच कई मुद्दों को लेकर विवाद हो चुका है। इनमें राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति, कोलकाता पुलिस पर राजभवन की जासूसी के आरोप, और राजभवन के एक कर्मचारी के कथित यौन उत्पीड़न की घटनाएं शामिल हैं
Comment List