आनी में खाई में गिरी बस, तीन की मौत व 39 घायल
कुल्लू । जिले के आनी में एक निजी बस सुबह अनियंत्रित होकर एक खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 39 लाेग घायल हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियाें और पुलिस ने माैके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई से घायलाें काे निकाला और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और आनी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने दुखा जताया। जिला प्रशासन ने मृतकाें के परिजनाें और घायलाें काे फाेरी आर्थिक मदद पहुंचाई है। उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार एक निजी बस करसोग से आनी जा रही थी। इसी दाैरान पूर्वान्ह 11 बजे आनी के श्वाड-निग़ान मार्ग पर शकैलड़ नामक स्थान के पास बस अनियंत्रित होकर 120 फुट गहरी खाई में गिर गई। बस में कुल 42 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही आनी प्रशासन ओर पुलिस मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्यों शुरू किया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 39 घायल हो गए। हादसे में घायल 21 लाेगाें को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज तथा 18 लाेगाें को आनी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मरने वालाें की पहचान बस चालक दीनानाथ (56) पुत्र भूतेश्वर निवासी करसोग, जिला मंडी, केशव राम (55) पुत्र काशी राम निवासी टीपर तथा गुलशन गोस्वामी (32) निवासी कांडुगाड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आनी हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि घायलों के बेहतर उपचार और चिकित्सा सहायता के विभाग को निर्देश दिए गए हैं। डीसी तोरुल एस रवीश ने बताया कि प्रशासन ने घायलों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत और मृतक के परिजनाें को 25 हजार की फौरी राहत प्रदान की जा रही है। दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
घायलों की सूची
इस घटना में घायलों में प्रदीप कुमार (25), शारदा देवी (49), संजना (29), यशपाल (42), संजय दत्त (29), धर्मेंद्र (21), राजेश (25), टिकम (30), रोहित (18), अंकित (24), कृष्णा देवी (56), सुनील (19), शशि ठाकुर (30), विक्रम, तारा देवी (22), गरीश कुमार (33), दुशांत (28), मोहित (27), प्रभा देवी (37), नैना देवी (21), शांता कुमार (21), हरीश कुमार (32), केशव (62), चिंता देवी (30), विनोद कुमार, बल दासी (47), राजेंद्र, आरुषि (23), रोशन (45), रविंद्र (26), मानवी (4), मेघना (9 माह), अमिता (30), हेमा देवी (30), लोकेंद्र (32), कृष्णा (32), निमा नंद (30), सुशील (19), अमर सिंह (52), लकी (26), सुनील कुमार (29) शामिल है। ऐसे भी कई घायल हैं जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
Comment List