हिमवंत मेले में सजी पहाड़ की परंपरा, खादी और लोक संस्कृति का संगम
गोपेश्वर । चमोली जिले के पोखरी में रविवार को सात दिवसीय 18वें हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं मेले का शुभारंभ हुआ। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया।यह मेला सात दिनों तक चलेगा और क्षेत्रीय उत्पादों, परंपरा, तथा सांस्कृतिक धरोहरों को बढ़ावा देने का प्रमुख मंच बनेगा। उद्घाटन समारोह में टैगोर इंटर कॉलेज विनायक और बालिका इंटर कॉलेज पोखरी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गणेश गोदियाल और लखपत बुटोला का भव्य स्वागत किया।मेले में सरकारी विभागों और स्थानीय उत्पादकों के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां से आमजन विभागीय योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। महिला मंगल दल नागधार और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
संस्कृति और विकास पर जोरविधायक लखपत बुटोला ने कहा कि यह मेला क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा के उत्थान का प्रतीक है। उन्होंने सभी से मेले में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। वहीं, मुख्य अतिथि गणेश गोदियाल ने हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल के साहित्यिक योगदान को प्रेरणादायक बताया और क्षेत्रीय विकास के लिए अपने निरंतर प्रयासों की बात कही। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, मेला सचिव श्रवण सती, और नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी आदि मौजूद थे।
Comment List