राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बोले 'यूक्रेनी मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार

By Desk
On

मास्को । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि मास्को यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है।पुतिन ने शुक्रवार को कहा, "हमने हमेशा यह कहा है और मैं एक बार फिर इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि हम यूक्रेनी मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं।"

इस बीच, रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि कुछ मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने याद दिलाया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पहले ही इस तरह की बातचीत पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया था।

अन्य खबरें  खनिज सौदे पर हस्ताक्षर को तैयार जेलेंस्की

पुतिन ने सवाल किया, "अब वार्ता कैसे बहाल हो सकती है, जब उन पर (वार्ता) प्रतिबंध लगा दिया गया है?" उन्होंने कहा कि यदि वार्ता बहाल होती है, तो यूक्रेन के वर्तमान कानूनी ढांचे के तहत यह अवैध होगी।

अन्य खबरें  अमेरिकी यात्रा एक राजनीतिक और कूटनीतिक नाकामी : रूस

पुतिन ने कहा कि जब तक यह आदेश लागू रहेगा, तब तक इस बारे में बात करना मुश्किल होगा कि क्या ये बातचीत शुरू हो सकती हैं या नहीं, या क्या वार्ता ठीक से पूरी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि कुछ शुरुआती चर्चा तो हो सकती हैं, लेकिन यूक्रेनी पक्ष की ओर से मौजूदा प्रतिबंध को देखते हुए गंभीर बातचीत मुश्किल होगी।

अन्य खबरें  अमेरिका-यूक्रेन के बीच खनिज समझौते पर होंगे हस्ताक्षर?

रूसी नेता ने कहा कि जेलेंस्की को बातचीत पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश को हटाने और अपने प्रायोजकों के आदेशों का पालन करने की "कोई जल्दी नहीं है"। उन्होंने कहा कि जो लोग कीव को फंड दे रहे हैं, उन्हें यूक्रेनी नेता पर ऐसा करने के लिए दबाव डालना चाहिए।

दावोस में गुरुवार को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में अपने भाषण के दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति को लेकर अमेरिका गंभीर है और उसे "उम्मीद है कि शांति प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच.. CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच..
हरियाणा में वक्फ बोर्ड के कब्जे वाली गांवों की शामलात जमीनों की जांच होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा...
CM रेखा दिल्लीवालों का दिल जीतने में सफल, पूरा करेंगी एक और वादा..
मोदी की एक झलक पाने को आतुर…मॉरीशस में PM के लिए उमड़ी भीड़..
गैंगस्टर में जमानत तो जेल से रिहाई का रास्ता होगा साफ, एक साल में दर्ज हुए थे नौ मुकदमे..
Hindoli Assembly Election Results 2023
होली पर बनाएं शुगर-फ्री गुजिया, डायबिटीज मरीज जमकर इसे खाएंगे,
4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, कोई नया टैक्स नहीं,