Saif Ali Khan के घर पहुंची मुंबई पुलिस,

By Desk
On
 Saif Ali Khan के घर पहुंची मुंबई पुलिस,

अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास पर हुए हमले की जांच के लिए लगातार काम कर रही है। सैफ अली खान के घर से पुलिस ने उनके ब्लड सैंपल और कपड़े इकट्ठे किए है। एएनआई के पास उपलब्ध आरोपियों की रिमांड कॉपी में कहा गया है कि हमले के समय सैफ अली खान ने जो कपड़े पहने थे, उन्हें जांच के लिए पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

इसके अलावा, घटना की रात आरोपी शरीफुल इस्लाम के पहने कपड़ों पर खून के धब्बे पाए गए हैं, जिसके लिए सैफ अली खान के रक्त के नमूने भी एकत्र किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सैफ के खून के नमूने और कपड़े तथा हमलावर के कपड़े फोरेंसिक लैब (एफएसएल) भेजे गए हैं ताकि यह साबित हो सके कि हमलावर के कपड़ों पर दिख रहे खून के धब्बे अभिनेता के ही हैं।

अन्य खबरें  श्रीदेवी की मर्जी के बिना फिल्मी दुनिया में आई थीं जाह्नवी कपूर,

शुक्रवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आरोपी की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी। कोर्ट ने कहा कि मामले में पर्याप्त प्रगति हुई है और अन्य परिणामी पहलुओं की जांच करना आवश्यक है। अपराध गंभीर है और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है।

अन्य खबरें  Akshay Kumar और Shilpa Shetty एक साथ स्टेज पर धमाल मचाने आए

मुंबई पुलिस ने चाकू घोंपने के मामले में और भी साथियों के शामिल होने का संदेह जताते हुए आरोपी की और हिरासत मांगी थीबॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर पिछले सप्ताह एक घुसपैठिये ने हमला किया था, जिसकी बाद में पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई, जो चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुसा था। आरोपी के साथ हिंसक झड़प के बाद सैफ अली खान की वक्षीय रीढ़ और शरीर के अन्य अंगों पर चाकू के घाव हो गए। हमले के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया।

अन्य खबरें  बॉलीवुड ने मेरे खिलाफ साजिशें रची हैं...

बुधवार को मुंबई पुलिस को अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर आरोपी के कई फिंगरप्रिंट मिले। पुलिस को इमारत की सीढ़ियों, शौचालय के दरवाजे और उसके बेटे जेह के कमरे के दरवाज़े के हैंडल पर आरोपी के फिंगरप्रिंट मिले। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने चोरी करने के इरादे से सैफ अली खान के घर पहुंचने से पहले तीन घरों में घुसने की कोशिश की थी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच.. CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच..
हरियाणा में वक्फ बोर्ड के कब्जे वाली गांवों की शामलात जमीनों की जांच होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा...
CM रेखा दिल्लीवालों का दिल जीतने में सफल, पूरा करेंगी एक और वादा..
मोदी की एक झलक पाने को आतुर…मॉरीशस में PM के लिए उमड़ी भीड़..
गैंगस्टर में जमानत तो जेल से रिहाई का रास्ता होगा साफ, एक साल में दर्ज हुए थे नौ मुकदमे..
Hindoli Assembly Election Results 2023
होली पर बनाएं शुगर-फ्री गुजिया, डायबिटीज मरीज जमकर इसे खाएंगे,
4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, कोई नया टैक्स नहीं,