राजस्थान वैश्विक भारत के व्यापार में रखता है विशेष स्थान -राजीव अरोड़ा 

On
राजस्थान वैश्विक भारत के व्यापार में रखता है विशेष स्थान -राजीव अरोड़ा 

उदयपुर। फोर्टी उदयपुर ब्रांच की ओर से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में सहयोगी फ्लोरेट के साथ आज होटल रामी रॉयल में एक दिवसीय वैश्विक व्यापार के साथ बढ़़ते भारत पर सेनिमार आयोजित की गई। सेनिमार के मुख्य अतिथि राजयमंत्री आरईपीसी के चेयरमेन राजीव अरोड़ा, मुख्य वक्ता फ्लोरेट के निदेशक शरणिक चोपड़ा, विशिष्ट अतिथि चीफ सेक्रेटरी नरेश सिंघल, रीको के डी जी एम अजय पंडिया, राजस्थान फोर्टी ब्रान्च कमेटी चेयरमैन प्रवीण सुथार थे जबकि अध्यक्षता  फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने की।  
इस अवसर पर राजीव अरोड़़ा ने कहा कि राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे अनेक प्रयासों की जानकारी दी। फोर्टी की ओर से केन्या में आयोजित की गई प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा दिये गये सहयोग के बारें में भी बताया।
फ्लोरेट के निदेशक शरणिक चोपड़ा ने इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में आयात-निर्यात के विभिन्न अवसरों के बारें में प्रतिभागियों को जानकारी दी। भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था मंे ग्लोबल इंडिया की महत्ता व विभिन्न अवसरों के बारें  में विस्तार से चर्चा की गई। फ्लोरेट ग्रुप उद्यमियों को आयात-निर्यात व्यापार से जोड़ने के लिये पिछले 20 वर्षो से लगातार प्रयास कर रहा है और भारत के निर्यात को बढ़ाने के लिये एवं विभिन्न देशों के साथ कम्पनियों के जोइन्ट वेंचर एवं इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के लिये प्रयास कर रही है।
अध्यक्षता करते हुए राजस्थान फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने फोर्टी राजस्थान की ओर से राज्य के निर्यात व्यापार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की जानकारी दी। उन्होंने फोर्टी से  राज्य में अधिकतम उद्योगपतियों को जोड़नें का आव्हान किया।
फोर्टी राजस्थान के मुख्य सचिव नरेश सिंघल ने उद्यमियों को व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थान फोर्टी ब्रांच कमेटी चेयरमैन प्रवीण सुथार ने राज्य में संचालित फोर्टी ब्रान्चों की जानकारी दी। सुथार ने बताया कि आज उदयपुर की 4 कम्पनियों जिन्होंने केन्या में भाग लिया के.एस.पॉलीट्यूब,लोटस हाईटेक इंडस्ट्रीज, रिक्वार बिजनेस कोरपोरेशन व विश्वकर्मा इंजिनियरिंग वर्क्स को एक्सीलेंट अवॉर्ड सहित राज्य की 11 कम्पनियों को सेमिनार में उल्लेखनीय कार्यो के लिये फोर्टी बिसीनेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 
जिसमें वंडर सीमेंट से आर एस काबरा, एन एम इंडिया से नेहूल पाटीदार, डिसेंट फ्लोर, वेबेनिक्स, अशोका मार्बल, मेवाड़ ग्रुप, टेक फायरफ्लाई, मारुति एक्सपोर्ट को सम्मानित किया
 इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि रीको के डीजीएम अजय पण्ड्या ने रीको के कार्यो एवं नियमों की जानकारी दी। शहर में अधिक उद्योग स्थापित किये जानें पर बल दिया।
फोर्टी वूमन विंग की सचिव ललिता कुच्चल ने उदयपुर में भी महिला विंग खोलने की घोषणा की जिसका संयोजक उदयपुर  की नीता पंवार को बनाया। प्रारम्भ में उदयपुर फोर्टी सम्भागीय अध्यक्ष मनीष भाणावत ने स्वागत किया। सचिव चर्चिल जैन ने आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन निशांत शर्मा व निर्मल जांगिड़ ने किया।
आनन्द शर्मा, इन्द्रकुमार सुथार व पलाश वैश्य ने सभी अतिथियों का स्वागत मेवाड़ी पगड़ी और महाराणा प्रताप की स्मृति चिन्ह दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News