रोड सेफ्टी को लेकर उप मुख्यमंत्री सक्रिय
जयपुर
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज भारतीय राजमार्ग अभियन्ता अकादमी, नोएडा (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं के लिए आयोजित “रोड सेफ्टी ऑडिट” ट्रेनिंग कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। 15 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण विषय है, इसलिए सभी प्रशिक्षुओं को सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने बताया कि यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण नए नवाचारों और तकनीकों को समझने का अवसर प्रदान करेगा।
दिया कुमारी ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि पहले से निर्मित सड़कों और भविष्य में बनने वाले मार्गों में सुरक्षा के बेहतर उपाय शामिल करना आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़क निर्माण में जनता की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए।
ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के अचानक सड़क पर आने से होने वाली दुर्घटनाओं पर भी उन्होंने चिंता जताई और ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए डिवाइडर व बेरिकेड्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने विश्वास जताया कि यह ट्रेनिंग कार्यक्रम सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और सभी प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा।

















