SPARK 1.0 का आयोजन

सोमवार को रामास्वामी ऑडिटोरियम, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर ,बायोमित्रा लाइफ साइंसेज़ प्राइवेट लिमिटेड के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सम्मेलन SPARK 1.0 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. रेहा विजयवर्गीय, प्रो. आर. ए. शर्मा एवं प्रो. पी. सी. माली की उपस्थिति में हुआ। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक नवाचार और स्टार्टअप्स पर रहा।

इस अवसर पर मुख्य वक्ताओं में डॉ. आर. सी. अग्रवाल (ICAR), आरएएस पंकज ओझा, डॉ. जितेन्द्र शर्मा (पेटेंट कार्यालय, दिल्ली) तथा श्रीमती अनीला चोरड़िया (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय) शामिल रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को अपने सोचने के तरीके को बदलकर नवाचार अपनाने की प्रेरणा दी।
सम्मेलन में लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुछ नवोन्मेषी स्टार्टअप्स ने अपने उत्पाद भी प्रदर्शित किए। कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति, सर्वश्रेष्ठ पोस्टर और सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप को पुरस्कृत किया गया।
डॉ. चित्रा जैन (आयोजन सचिव, SPARK 1.0) एवं प्रो. सुमिता कच्छवाहा (अध्यक्ष) ने बताया कि यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। दिन के अंत में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस सम्मेलन से उनके करियर की सोच और दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव आया,कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने सहभोज का आनंद लिया !

abhay