14 illegal hookahs, 19 chillums,
19 pipes and huge quantity of tobacco
flavours seized from Anonymous Cafe
in Jaipur.
अननौन कैफे धारिवाल चैम्बर के पास संचालित रेस्टोरेन्ट में अवैध हुक्का बार पर काईम ब्रांच जयपुर दक्षिण व पुलिस थाना ज्योति नगर की संयुक्त कार्यवाही।
सार्वजनिक स्थान पर अवैध हुक्का पीते हुये मिले 04 व्यक्तियों पर किया गया जुर्माना ।
राजर्षि राज आई.पी.एस. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर द्वारा जिला जयपुर दक्षिण में अवैध हुक्का बार संचालन को गंभीरता से लेते हुए इनके विरूद्व त्वरित कार्यवाही हेतु काईम ब्रांच जयपुर दक्षिण टीम को निर्देश दिये गये जिनकी पालनार्थ आज दिनांक 26.07.2025 को ललित किशोर शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) के निर्देशन एवं बालाराम आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त अशोकनगर जयपुर (दक्षिण) के निकट सुपरविजन में श्रीमती संतरा मीना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना ज्योतिनगर जयपुर (दक्षिण) के नेतृत्व में दुर्गाप्रसाद उप निरीक्षक मय जाप्ता श्री राकेश कुमार कानि.11285, श्री छोटूसिंह कानि 4845 व काईम ब्रांच जयपुर दक्षिण टीम की संयुक्त कार्यवाही के तहत धारीवाल चैम्बर लालकोठी ज्योतिनगर जयपुर में स्थित अननौन कैफे को चैक किया गया तो उक्त कैफे में अवैध रूप से हुक्का संचालन पाया जाने पर कार्यवाही करते हुये अवैध हुक्का पीते हुए मिले 04 व्यक्तियों की 200/- प्रति व्यक्ति कोटपा एक्ट के तहत रशीद काटी जाकर कुल 800/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया तथा कैफे के अन्दर मिले अवैध हुक्का सामग्री 14 हुक्के, 19 चिलम, 19 पाईप तथा अवैध हुक्का तम्बाकु फ्लेवर के 51 छोटे खुले डिब्बे जब्त की जाकर मैनेजर के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये अभियोग दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

















