पुराने नोट के बदले नये नोट दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर गिरफतार

A fraudster who deceived people by
promising to give them new notes
in exchange of old notes has been
arrested
शातिर मुल्जिम जुआ सटटा खेलने का आदि हैं जिसका शौक पुरा करने के लिए करता हैं ठगी की वारदातें

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल ने बताया कि परिवादी चन्द्रप्रकाश खण्डेलवाल ने दर्ज करवाया कि कांतिनगर बनीपार्क में कई दिनों से शिव महापुराण की भव्य कथा का आयोजन चल रहा हैं जहां दिनांक 29.06.2025 को कथा स्थल पर एक आदमी आया जिसने कहा कि मैं नये नोट की गड्डी उपलब्ध करवा सकता हूं जिस पर परिवादी व अन्य भक्तगणों को कथा स्थल पर नये नोटों की आवश्यकता होने पर उक्त व्यक्ति के बहकावे में आकर उक्त व्यक्ति को परिवादी व अन्य ने कुल 26000 रूपये नये नोटों की गड्डी लेने हेतू दे दिये इस पर यह व्यक्ति झांसा देकर परिवादी को अपने साथ यह कहते हुए ले गया कि पास में मेरा मकान हैं वहां चलकर मैं आपको मेरे घर से नये नोटों की गड्डियाँ उपलब्ध करवा देता हूं एक मकान पर ले जाकर परिवादी को बाहर खडा कर गया कि मैं नये नोटों की गड्डियाँ लेकर आता हूं कुछ देर तक परिवादी इंतजार करने के बाद देखा तो वह व्यक्ति उस मकान में नहीं मिला वहां मौजूद लोगों ने कहा कि वह व्यक्ति यहां नहीं रहता हैं तब जाकर परिवादी को महसूस हुआ कि उसके साथ चिटिंग हो चुकी हैं आदि रिपोर्ट पर मु0नं0 101 / 2025 धारा 318 (4), 316 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये ठगी व फ्रॉड इत्यादि घटनाओं की रोकथाम हेतू धर्मवीर सिहं सहायक पुलिस आयुक्त सदर जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन में श्याम सुन्दर उप०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सिंधीकैम्प जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में थाना हाजा पर विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम सदस्यों द्वारा कडी मेहनत कर आसुचना संकलन करते हुये आरोपी अब्दुल रजाक उर्फ रज्जू को गिरफतार किया गया एवं आरोपी अब्दुल रजाक उर्फ रज्जू से प्रकरण हाजा में वांछित माल मशरूका बरामद किया गया। आरोपी से प्रकरण का शेष माल मशरूका बरामद करने व अन्य वारदातों के बारे में तफतीश की जा रही हैं।

-: तरीका वारदातः –

आरोपी अब्दुल रजाक उर्फ रज्जू बहुत ही शातिर किस्म का चिटर हैं आरोपी के विरूद्ध जयपुर शहर व अन्य जगह विभिन्न प्रकरण इसी प्रकार के दर्ज हैं आरोपी अलग अलग जगह पर जाकर लोगों को अलग अलग तरीके से कहीं कहता है कि मेरी मां बैंक में नौकरी करती हैं कहीं कहता हैं कि मैं नये नोट बदलने का काम करता हूं कह कर लोगों से नये नोट लेने के बदले रूपये लेकर फरार हो जाता हैं। प्राप्त रूपयों से आरोपी अपने शौक मौज जुआ सटटा खेलता हैं।

-: गिरफतारशुदा मुल्जिम का नाम पताः-

अब्दुल रजाक उर्फ रज्जू पुत्र बाबू खान उर्फ बाबूदीन जाति लुहार मुसलमान उम्र 57 साल निवासी वार्ड न 19 खिडकी मोहल्ला पुलिस थाना मण्डावरी जिला दौसा हाल रसीदा का मकान दिलदार कालोनी पाडा मण्डी इदगाह दिल्ली बाईपास पुलिस थाना गलता गेट जयपुर

abhay