बस में युवती से छेड़छाड़, एक आरोपी गिरफ्तार

A woman was molested in a bus, 
one accused arrested

जयपुर 3 जुलाई। जोधपुर से बाड़मेर आ रही एमआर ट्रेवल्स की एक बस में अकेली सफर कर रही युवती के साथ हुई छेड़छाड़ और अभद्रता के मामले में बाड़मेर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और बस चालक को भी हिरासत में लिया है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 1 मार्च 2025 को हुई इस घटना में बस स्टाफ प्रेम पुत्र भोमाराम निवासी बायतू और रेखाराम पुत्र खेमाराम निवासी आर्दा चवा पर युवती से छेड़छाड़ और अभद्र हरकतें करने का आरोप है। युवती ने बताया कि बस से उतरने के बाद भी बाइक से उसका पीछा किया गया।
घटना के बारे में युवती ने रात में अपने भाई को बताया। जब भाई बस के संबंध में पूछताछ करने सिणधरी चौराहा पहुंचा, तो बस स्टाफ ने उसके साथ मारपीट कर धमकी दी। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया गया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना कोतवाली से विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एमआर ट्रेवल्स की बस नंबर RJ 19 PD 0858 को जब्त कर लिया। बस चालक गोकला राम पुत्र उमाराम जाट निवासी सेवरों का तला कापराउ थाना चौहटन को हिरासत में लिया जबकि नामजद आरोपी रेखाराम पुत्र खेमाराम जाट निवासी आर्दा चवा को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे वांछित आरोपी प्रेम जाट की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर इस घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
*महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की अपील*
जिला पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट और पुलिस मोबाइल टीमें बदमाशों और मनचले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। पुलिस ने सभी महिलाओं और बालिकाओं से अपील की है कि यदि वे अकेले सफर करते समय या किसी भी स्थान पर छेड़छाड़ का शिकार होती हैं, तो बिल्कुल घबराएं नहीं। तुरंत नजदीकी पुलिस थाना, चौकी, पुलिस नियंत्रण कक्ष, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, या आपातकालीन सहायता 112 पर सूचना दें।
साथ ही, महिलाओं और बालिकाओं को अपने फोन में राजकॉप सिटीजन ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। इस ऐप के “Send Help” फीचर से संकट के समय बिना देरी के पुलिस से मदद मिल सकती है।
————-

abhay