दीपक शर्मा /बामनवास
देहरादून/मसूरी 5 जुलाई
मसूरी देहरादून मार्ग स्थित गज्जी बैंड के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया साथ ही सवार एक महिला की चिकित्सालय ले जाते समय मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना दी गई कि मसूरी गज्जी बैंड के पास एक स्कूटी जो कि अनियंत्रित होकर महिला सवार सहित खाई में जा गिरी।
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मसूरी से चौकी प्रभारी बर्लोगंज मय जाप्ता, फायर बिग्रेड ,आपदा सहायता उपकरण सहित मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि गज्जी बैण्ड से लगभग सौ सवा सौ मीटर ऊपर की ओर एक स्कूटी (रजिस्ट्रेशन संख्या UK 07 FY 8082) से पच्चीस वर्षीय नवीन पुत्र विक्रम निवासी हड़वाडी थाना मोरी उत्तरकाशी एवं एक अन्य 21 वर्षीय सवार महिला प्रिया कुमारी पुत्री कलानंद निवासी ग्राम कोट शाकरी थाना मोरी पुरोला ,उत्तरकाशी स्कूटी द्वारा पुरोला से देहरादून जाते समय अनियन्त्रित होकर रोड पर जा गिरे जिससे सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया व स्कूटी पर सवार महिला गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरी महिला प्रिया कोकाफी मशख्त के साथ पुलिस, फायर बिग्रेड व आम जनता के सहयोग से रेस्क्यू कर गहरी खाई से निकाला गया दोनो घायलो को 108 के माध्यम कम्युनिटी अस्पताल मसूरी भेजा गया जहां पर गम्भीर रुप से घायल प्रिया को डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया घायल नवीन का उपचार किया जा रहा है।







