हिट एंड रन केस मामले में घायलों से मिलने पहुंची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

इलाज में नहीं बरती जाएगी कोई कोताही
राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए हिट एंड रन मामले में घायलों से मिलने के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एसएमएस के ट्रॉमा वार्ड पहुंची। जहां उन्होने घयालों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री ने घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की और बेहतर इलाज का आश्वासन देते हुए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में कोई कोताही ना रहे। साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि इस तरह की घटना से मैं बहुत आहत हूं। नियम कानून सब हैं लेकिन हमें उनके पालन करना भी जरूरी होता है।ऐसे में गाड़ी चलाते हुए उन तमाम चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी इस चीज को समझना होगा। उन्होंने घटना के मृतक व्यक्तियों के प्रति अपनी संवेदनाऐं व्यक्त की और कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । सरकार मृतक परिवारों के साथ खड़ी है। परिवारों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List