अक्षय कुमार को याद आया फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' की रिलीज़ के समय जनरल डायर की पोती का बयान !

जलियांवाला बाग हत्याकांड पर जनरल डायर की परपोती के बयान पर पाँच साल बाद अक्षय कुमार और करण जौहर ने कहा हिम्मत कैसे हुई
देश में नेताओं के साथ अभिनेता भी इतिहास को भुनाने में लगे हुए हैं ताज़ा घटनाक्रम में अक्षय कुमार और करण जौहर ने 2019 में जनरल डायर की पोती के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि उनकी हिम्मत कैसे हुई ?
ज्ञातव्य है कि अक्षय कुमार अभिनीत करण जौहर की फ़िल्म केसरी चैप्टर 2 शीघ्र ही रिलीज़ होने वाली है इस समय इस बयान के क्या मायने हो सकते हैं यह अंदाज़ा कोई भी लगा सकता है !
फ़िल्म को लोकप्रियता दिलाने के लिए पाँच साल बाद अक्षय कुमार और करण जौहर को जनरल डायर की पोती कैरोलिन डायर का बयान याद आया जो कि एक वायरल वीडियो था जिसमें वह कह रही हैं कि जलियांवाला हत्याकांड में जो भी लोग मारे गए, वो लुटेरे थे। यह वीडियो साल 2019 में आई चैनल 4 की डॉक्यूमेंट्री का क्लिप है, जिसमें जनरल डायर की पोती कैरोलिन ने यह बयान दिया था। साथ ही जनरल डायर की तारीफ की थी। वीडियो में कैरोलिन जलियांवाला हत्याकांड के एक पीड़ित के परिवार के एक सदस्य से बात करती दिखीं और उसके पिता को 'लुटेरा' बताया।
देश की आजादी के इतिहास में 13 अप्रैल का दिन एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। वह वर्ष 1919 का 13 अप्रैल का दिन था, जब जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए एकत्र हुए हजारों भारतीयों पर अंग्रेज हुक्मरान ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं।
पंजाब के अमृतसर जिले में ऐतिहासिक स्वर्ण मंदिर के नजदीक जलियांवाला बाग नाम के इस बगीचे में अंग्रेजों की गोलीबारी से घबराई बहुत सी औरतें अपने बच्चों को लेकर जान बचाने के लिए कुएं में कूद गईं। निकास का रास्ता संकरा होने के कारण बहुत से लोग भगदड़ में कुचले गए और हजारों लोग गोलियों की चपेट में आए।
अक्षय इस वक्त 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं, जिसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद के हालातों पर आधारित है। फिल्म में अक्षय वकील सी. शंकरन नायर के किरदार में नजर आएंगे, जो कोर्ट में जलियांवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी जनरल डायर के खिलाफ केस लड़े थे।
करण जौहर ने कहा "उनकी हिम्मत कैसे हुई ?"
13 अप्रैल को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड में करीब 1,650 निर्दोष भारतीय मारे गए थे, और जब कैरोलिन डायर ने मारे गए लोगों को लुटेरे बताया, तो करण जौहर भड़क गए। 'स्क्रीन' के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'मैंने वह वीडियो देखा है। एक भारतीय या इंसान के तौर पर ही नहीं, बल्कि जिसके दिल में थोड़ी भी हमदर्दी है, इस वीडियो को देख उसका खून खौल उठेगा। है, यह आपको गुस्सा दिलाएगा। वो इतने बड़े हत्याकांड के लिए ऐसा कैसे बोल सकती हैं? उनकी हिम्मत कैसे हुई?'
'वह उन हजारों लोगों को लुटेरे कह रही थी'
करण जौहर ने आगे कहा, 'वह उन हजारों लोगों को लुटेरे कह रही थी। वो निर्दोष लोग थे, जो बैसाखी के शुभ दिन पर इकट्ठा हुए थे। लेकिन क्या पता था कि उस कुछ और ही होने वाला है। जनरल डायर ने खुद स्वीकार किया कि उसने तभी गोलियां चलाना बंद किया जब गोलियां खत्म हो गईं।'
'जनरल डायर की परपोती से कभी नहीं मिलना चाहता, खून खौल गया है'
करण यहीं नहीं रुके, और आगे बोले, 'उन्होंने (जनरल डायर की परपोती) एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें भारत से प्यार है और सबके लिए दिल में करुणा है। जब आपके कामों में सिर्फ नफरत ही हो, तो आप किस तरह का प्यार कर सकते हैं? वह अपनी ही खुशफहमी की दुनिया में रह रही हैं और किसी भ्रम में है। मैं उन्हें नहीं जानता, उनसे नहीं मिला हूं और मिलना भी नहीं चाहता। बात तो यह है कि उन्होंने ऐसी बातें कहीं कि मेरा खून खौल गया। हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़े नरसंहार के लिए उनके मन में इतनी घृणा थी कि इसने मुझे मजबूर कर दिया कि मैं उन लोगों से माफी की डिमांड करूं।'
अक्षय कुमार ने भी जनरल डायर की परपोती के बयान पर रिएक्ट किया। उन्होंने गुस्सा निकालते हुए कहा, 'एक राष्ट्र का आघात दूसरे राष्ट्र के लिए सबक है। यही बात उन्होंने कभी नहीं समझी और कहती रहीं कि इतिहास, इतिहास है। करण ने जो कहा और जिस तरह से उन्होंने कहा, मैं उसकी सराहना करता हूं।
18 अप्रैल को रिलीज होगी 'केसरी: चैप्टर 2'
'केसरी 2' में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर ही अक्षय ने 'केसरी 3' का भी ऐलान कर दिया था। साथ ही बताया था कि यह जनरल हरि सिंह नलवा पर आधारित होगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List