वक्फ बोर्ड के कुछ प्रावधानों से पूरा देश परेशान

By Desk
On
  वक्फ बोर्ड के कुछ प्रावधानों से पूरा देश परेशान

 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शिराला में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने कहा कि 20 तारिख को पूरे महाराष्ट्र में मतदान होना है, और आप लोगों को इसमें निर्णायक भूमिका लेनी है। मैं डेढ़ महीने पहले महाराष्ट्र का दौरा कर रहा था। हर जगह एक ही बात है... लोग कह रहे हैं कि महायुती की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है। राज्य में NDA की सरकार बना दीजिए, ये दोनों मिलकर महाराष्ट्र को नंबर 1 राज्य बनाने का काम करेंगे। 

अमित शाह ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने इसी संकल्प पर कायम हैं। आपको आने वाले चुनाव की जिम्मेदारी लेनी होगी। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि विकास यात्रा जारी रहे। जम्मू कश्मीर विधानसभा में बवाल के बीच शाह ने कहा कि ये कश्मीर हमारा है या नहीं, आप हमें बताओ? धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं? ये कांग्रेस, एनसीपी, नकली शिवसेना... ये कहते हैं कि कश्मीर से धारा 370 नहीं हटनी चाहिए। 

अन्य खबरें  महाराष्ट्र विस चुनावः सुबह 9 बजे तक 6.61 फीसदी मतदान

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाए गए वक्फ बोर्ड के कुछ प्रावधानों से पूरा देश परेशान है। उसमें बदलाव लाने के लिए पीएम मोदी संसद में बिल लेकर आये। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मंदिरों समेत पूरे गांव और लोगों की जमीन को वक्फ की संपत्ति घोषित कर दिया गया है। मैं पवार साहब और उद्धव जी से पूछने आया हूं कि आप बताएं कि आप इस बिल का समर्थन करेंगे या विरोध करेंगे। वे जवाब नहीं देंगे। विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर महाविकास अघाड़ी सत्ता में आए तो वे किसानों की जमीन वक्फ बोर्ड के नाम पर स्थानांतरित करने का भी प्रयास करेंगे।

अन्य खबरें  Maharashtra में राज ठाकरे ने उठाया लाउडस्पीकर का मुद्दा

शाह ने कहा कि 500 साल से प्रभु श्रीराम टेंट में बैठे थें। कांग्रेस पार्टी राम मंदिर को अटका रही थी, लटका रही थी। मोदी जी आए, और 5 साल में ही उन्होंने भूमिपूजन भी किया, कंसट्रक्शन भी किया, और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। उन्होंने कहा कि हमने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी बनाया, और सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है, इसको कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि यहां चल रहे तुष्टीकरण को रोकने का एकमात्र उपाय महायुती की सरकार है। नाग पूजा फिर शुरू होगी, पूरे विधि-विधान से होगी, इसको कोई नहीं रोक सकता।

अन्य खबरें  हमारी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं : राजनाथ सिंह

अमित शाह ने सवाल करते हुए कहा कि मैं शरद पवार जी से पूछना चाहता हूं, 2004-14 तक आपकी अघाड़ी की सरकार थी, आपने महाराष्ट्र के लिए क्या किया? वो हिसाब नहीं देंगे... 10 साल में अघाड़ी की सरकार ने महाराष्ट्र को 1.91 हजार करोड़ रुपये दिए। वहीं 2014-2024 के बीच, पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को 10 लाख 15 हजार करोड़ रुपये दिए हैं, और इससे चौतरफा विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के आने के बाद किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जा रहे हैं। इस जिले के 4.47 लाख किसानों को 1400 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। 

शाह ने कहा कि 4 लाख गरीबों के घर में नल का कनेक्शन पहुंचा। आयुष्मान भारत के तहत 10 लाख गरीबों को 5 लाख तक का सभी खर्चा फ्री किया गया, और अब 70 साल से अधिक के लोगों को 5 लाख की कवरेज और मिलेगी। उन्होंने कहा कि 1.24 लाख घरों में हमने शौचालय बनाने का काम किया। अभी देवेंद्र जी और एकनाथ जी लाडकी बहीण योजना लेकर आए हैं, और सांगली की 7 लाख बहनों के अकांउट में पैसे देने का काम किया गया है।
विपक्ष पर वार करते हुए शाह ने कहा कि खड़गे जी ने कांग्रेसियों से कहा कि वादा जरा संभाल कर करें। खड़गे साहब, आपके खटाखट वादे करने वाले नेता ऐसे वादे करते हैं, जो पूरे ही नहीं होते। कर्नाटक में नहीं हुए, हिमाचल में नहीं हुए, तेलंगाना में नहीं हुए। वहीं, हमारे मोदी जी जो भी वादा करते हैं, पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि ये अघाड़ी वाले न देश को सुरक्षित कर सकते हैं, न देश का सम्मान बढ़ा सकते हैं। अगर ये काम करना है, तो मोदी जी का हाथ मजबूत करना होगा। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

दिया कुमारी ने किया कोटपूतली के कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण दिया कुमारी ने किया कोटपूतली के कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण
कृषि में नवाचार और सिंचाई सुविधाओं से बनेगा किसान समृद्ध- दिया कुमारी 
प्रदेश में बेहतर सड़क नेटवर्क विकसित करना हमारी प्राथमिकता:-दिया कुमारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की सौजन्य मुलाकात
उपचुनावः उप्र में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले सात पुलिसकर्मी निलंबित
बसपा प्रमुख मायावती ने मतदान करने की अपील की
उपचुनाव : सपा—भाजपा का एक दूसरे पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप
राजस्थान में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री