उपचुनाव के बीच बीएसपी ने बड़ा एक्शन लिया

By Desk
On
 उपचुनाव के बीच बीएसपी ने बड़ा एक्शन लिया

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच बीएसपी ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी ने अपने तीन नेताओं को बीएसपी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीएसपी से बाहर निकाले गए नेताओं में मायावती के खासमखास नेता भी शामिल हैं. इनपर ऑडियो वायरल होने के बाद एक्शन लिया गया है.

मायावती ने उपचुनाव के बीच पार्टी के नेता नेताओं को निष्कासित कर दिया है. निष्कासित किए गए नेताओं में पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम पार्टी से निष्कासित, जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर सिंह जिला प्रभारी भी शामिल हैं. इन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में बाहर निकाला गया है. इसके अलावा मेरठ जिलाध्यक्ष मोहित कुमार को निष्कासित किया गया है.

अन्य खबरें  मौनी अमावस्या से पहले ही महाकुंभ में दिख रहा आस्था का ज्वार

बीएसपी सुप्रीमो के खासमखास और राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम के साथ बीएसपी के मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम के बीच बातचीत का एक ऑडियो सामने आया था. जो बीते दिनों से वायरल हो रहा है. मुनकाद अली के बेटे के निकाह में जाने से रोकने का वायरल हुआ था. मेवालाल गौतम ने इस एक्शन पर प्रतिक्रिया दी है.

अन्य खबरें  CM योगी और उपमुख्यमंत्रियों ने त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी

ऑडियो वायरल होने का दावा
मेवालाल गौतम ने कहा कि मीरापुर में सपा से लड़ रही है और बीएसपी नेता मुनकाद अली की बेटी चुनाव लड़ रही है. सपा नेता कादिर राणा का नाम भी कार्ड में लिखा है. इन सभी नेताओं की सपा नेताओं के साथ फोटो सामने आई है. इसके बाद यह एक्शन लिया गया है. 

अन्य खबरें  योगी सरकार ने जन-जन तक पहुंचाया टीबी अभियान, 26,891 रोगी चिन्हित

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन सभी सीटों पर इस बार बीएसपी भी चुनाव लड़ रही है. उपचुनाव के बीच पार्टी के प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि पहले 13 नवंबर को वोटिंग होने वाली थी. वहीं इस उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News