योगी सरकार ने जन-जन तक पहुंचाया टीबी अभियान, 26,891 रोगी चिन्हित

By Desk
On
   योगी सरकार ने जन-जन तक पहुंचाया टीबी अभियान, 26,891 रोगी चिन्हित

लखनऊ। योगी सरकार द्वारा प्रदेश में चलाया जा रहा 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान जन-जन तक पहुंच गया है। एक महीने में दस हजार से अधिक नि:क्षय मित्रों का अभियान से जुड़ना और मरीजों को पोषण पोटली वितरित करना इसकी गवाही है। इस अभियान में अब तक 26,891 जोखिम वाले मरीज चिन्हित हुए हैं। खास बात यह है कि इसमें से 15 हजार से अधिक मरीज उन 60 जिलों से मिले हैं, जहां मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक जनवरी से अभियान शुरू हुआ है।

हाल ही में नगर निगम लखनऊ के पार्षदों के अभियान को समर्थन देने के वादे के बाद समुदाय के और जुड़ने की भरपूर उम्मीद है। प्रदेश भर के सभी सामुदायिक रेडियो को भी अभियान से जोड़ने की पहल हो चुकी है। महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन ने सराहनीय कोशिशों को समुदाय से जोड़ने की बेहतरीन पहल बताया है। उन्होंने बताया कि सात दिसंबर से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 26,891 टीबी मरीज खोजे गए हैं। ये सभी जोखिम वाली श्रेणी के मरीज हैं। इनमें 11,492 मरीज उन 15 जिलों में मिले हैं जहां से अभियान की शुरुआत हुई थी और 15,399 मरीज बाकी 60 जिलों में पाए गए हैं।

अन्य खबरें  मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर मेला क्षेत्र में वाहनों पर प्रतिबंध

डॉ. रतनपाल ने बताया कि इस 100 दिवसीय अभियान के दौरान जोखिम वाले समूह के तकरीबन दो करोड़ 37 लाख लोगों को कवर करने का लक्ष्य है। इसमें से 89 लाख 49 हजार 329 लोगों यानि 38 प्रतिशत आबादी की स्क्रीनिंग कर ली गई है।

अन्य खबरें  वर्षगांठ पर रोजाना की तरह नहीं होंगे रामलला के दर्शन,

महानिदेशक ने बताया कि 1,75,000 निक्षय शिविर लगाकर टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग और जागरूकता का काम किया गया, जिसमें 18,178 निक्षय शिविर 52 निक्षय वाहन द्वारा लगाए गए। औसतन प्रतिदिन 3,765 निक्षय शिविर लगाए गए। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान स्क्रीनिंग के लिए 89 लाख नैट टेस्ट और 1.60 लाख एक्सरे किए गए।

अन्य खबरें  भारत में अबतक सामने आए इतने मामले,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  चुनाव को लेकर सपा के पक्ष में पूरी जनता, कुंभ के इंतजाम हों बेहतर : अवधेश प्रसाद चुनाव को लेकर सपा के पक्ष में पूरी जनता, कुंभ के इंतजाम हों बेहतर : अवधेश प्रसाद
अयोध्या । समाजवादी पार्टी से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत का...
मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर मेला क्षेत्र में वाहनों पर प्रतिबंध
महाकुंभ में आग लगने की घटना पर राजनीति न हो : केशव प्रसाद मौर्य
पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक
सैफ पर अटैक के बाद केजरीवाल चुप,क्यों : बांसुरी स्वराज
आप' पर वार, 'घोटालों का बनाया कीर्तिमान, चुनाव में पाप होगा बेनकाब'
सोपोर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी,