विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

By Desk
On
   विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

 महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव अब नजदीक आ गए हैं। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र प्रस्तुत किया है। यह घोषणा पत्र आम आदमी के विचारों को ध्यान में रखते हुए और उसकी प्रगति की चिंता करते हुए बनाया गया है। गरीबों के कल्याण के लिए कई वादे इस घोषणा पत्र में किए गए हैं। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में प्यारी बहन योजना के तहत दी जाने वाली 1500 रुपये की राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया है। यानी हर महिला के खाते में लगभग 25 हजार रुपये हर साल जमा होंगे।

इसके अलावा भी किसान सम्मान योजना के तहत हर किसान भाई को वर्तमान वार्षिक 12 हजार रुपये की जगह पंद्रह हजार रुपये देने का वादा भाजपा ने किया है। हर गरीब का सपना पूरा होगा ऐसा आश्वासन इस घोषणा पत्र में दिया गया है। वृद्ध पेंशन धारकों को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा भाजपा ने किया है, यानी यह राशि हर साल लगभग 25000 होगी। राज्य में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर रखने का वादा भाजपा ने किया है। महाराष्ट्र में दस लाख छात्रों को हर महीने दस हजार रुपये देने का वचन भी भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने के लिए 45 हजार गांवों में संपर्क सड़कें बनाने की बात भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की परिवहन सुविधाएं और अधिक सक्षम होंगी।

अन्य खबरें  महाराष्ट्र विस चुनावः सुबह 9 बजे तक 6.61 फीसदी मतदान

आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सेविकाओं के लिए

अन्य खबरें  उद्धव ठाकरे के हाथ से कैसे फिसली पिता बालासाहेब की विरासत

जमीनी स्तर पर काम करने वाली आंगनवाड़ी और आशा सेविकाओं को हर महीने पंद्रह हजार रुपये मिलेंगे, ऐसा आश्वासन भाजपा के घोषणापत्र में दिया गया है। किसानों के कृषि बिजली पंपों का बिल शून्य रुपये महायुति ने पहले ही कर दिया है। भविष्य में बिजली बिल में 30 प्रतिशत कटौती होगी और सौर ऊर्जा पर जोर देने का भाजपा का इरादा है। आगामी विधानसभा चुनावों के बाद सौ दिनों में "विजन महाराष्ट्र 2029" प्रस्तुत करने का भाजपा ने कहा है और महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का आश्वासन भी भाजपा का यह घोषणापत्र देता है।

अन्य खबरें  महायुति को लेकर अजित पवार ने कर दिया दावा

भविष्य का जमाना तकनीक के आधार पर निर्भर होगा। "मेक इन महाराष्ट्र" के अंतर्गत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके नागपुर, पुणे, नासिक और ऐसी शहरों को एक धागे में बांधने की कोशिश भी भाजपा के घोषणापत्र में उल्लेखित की गई है। मेक इन महाराष्ट्र के अंतर्गत नागपुर, पुणे और नासिक में एरोस्पेस हब बनाने का भाजपा का इरादा है।

सोयाबीन का मिलेगा 6 हजार रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य

भाजपा ने कृषि के लिए आवश्यक खादों पर राज्य और वस्तु सेवा कर छूट देने और सोयाबीन को प्रति क्विंटल छह हजार रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का आश्वासन दिया है। साथ ही अगले तीन वर्षों में 50 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लिए 500 बचत समूहों हेतु 1000 करोड़ रुपये का घूर्णी निधि भाजपा उपलब्ध कराएगी। अक्षय अन्न योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज देने का आश्वासन भाजपा ने दिया है। इसके साथ ही महारथी और अटल टिंकरिंग लैब योजना के माध्यम से सभी सरकारी स्कूलों में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

दिया कुमारी ने किया कोटपूतली के कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण दिया कुमारी ने किया कोटपूतली के कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण
कृषि में नवाचार और सिंचाई सुविधाओं से बनेगा किसान समृद्ध- दिया कुमारी 
प्रदेश में बेहतर सड़क नेटवर्क विकसित करना हमारी प्राथमिकता:-दिया कुमारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की सौजन्य मुलाकात
उपचुनावः उप्र में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले सात पुलिसकर्मी निलंबित
बसपा प्रमुख मायावती ने मतदान करने की अपील की
उपचुनाव : सपा—भाजपा का एक दूसरे पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप
राजस्थान में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री