करोड़ों के हीरे के लिए आमने-सामने आए कतर के 2 शाही परिवार, लंदन हाई कोर्ट पहुंचा मामला

By Desk
On
करोड़ों के हीरे के लिए आमने-सामने आए कतर के 2 शाही परिवार, लंदन हाई कोर्ट पहुंचा मामला

कतर के शाही परिवार की दो सदस्य एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं. लाखों डॉलर के हीरे के विवाद में दोनों ने सोमवार (11 नवंबर 2024) को लंदन के हाई कोर्ट पहुंचे. अब इस विवाद का फैसला कोर्ट करेगा. दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

दरअसल, कतर के शासक शेख तमीम बिन हमद अल थानी के चचेरे भाई शेख हमद बिन अब्दुल्ला अल थानी ने पूर्व संस्कृति मंत्री शेख सऊद बिन मोहम्मद अल थानी के रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. हमद बिन अब्दुल्ला की एक कंपनी 70 कैरेट रत्न खरीदने के अपने कथित अधिकार को लागू करने की कोशिश कर रही है.

अन्य खबरें  केरल HC ने महिला नीति के लिए नियुक्त किया न्याय मित्र

यहां से शुरू हुआ विवाद

अन्य खबरें  वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल होने का हकदार

शेख हमद बिन अब्दुल्ला अल थानी की कंपनी QIPCO के पास ‘आइडल्‍स आई’ नाम का हीरा है. इसकी कीमत लाखों डॉलर में बताई जाती है. उन्‍हें यह हीरा शेख सऊद ने उधार दिया था. शेख सऊद 1997 और 2005 के बीच कतर के संस्कृति मंत्री थे. उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में आइडल्स आई हीरा खरीदा था. 2014 में उनकी मौत हो गई. मरने से कुछ समय पहले उन्होंने शेख हमद बिन अब्दुल्ला की कंपनी क्यूआईपीसीओ को यह हीरा उधार दिया था. इस दौरान उन्होंने एक कॉन्‍ट्रेक्‍ट भी किया था, जिसमें QIPCO को एलेनस होल्डिंग्स की सहमति से हीरा खरीदने का ऑप्शन दिया गया था, जो अंततः शेख सऊद के रिश्तेदारों से जुड़ी कंपनी थी.

अन्य खबरें हैरिस को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनाना चाहिए: पूर्व सहयोगी

शेख सऊद की कंपनी एलेनस होल्डिंग्स ने यह हीरा QIPCO को दिया था. अब एलेनस होल्डिंग्‍स का स्‍वामित्‍व लिकटेंस्टीन स्थित अल थानी फाउंडेशन के पास है, जिसके लाभार्थी शेख सऊद की विधवा और तीन बच्चे हैं. एलेनस का तर्क है कि वह लेटर गलती से भेजा गया था. एलेनस के वकील साद हुसैन ने अदालती दाखिलों में कहा कि शेख सऊद के बेटे शेख हमद बिन सऊद अल थानी ने केवल सही कीमत पर बिक्री की संभावना तलाशने की मांग की थी, लेकिन फाउंडेशन के अन्य लाभार्थियों के साथ परामर्श नहीं किया था.

हीरे की कीमत को लेकर दोनों पक्षों में सहमति नहीं

अब QIPCO यह हीरा 10 मिलियन डॉलर में लेना चाहती है और इस मसले पर QIPCO के वकीलों का कहना है कि अल थानी फाउंडेशन के वकील ने साल 2020 के पत्र में आइडल आई हीरे को 10 मिलियन डॉलर में बेचने का समझौता किया था, लेकिन एलेनस होल्डिंग्‍स का कहना है कि इस हीरे की कीमत कम आंकी जा रही है और इसकी सही कीमत 27 मिलियन डॉलर है.

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

दिया कुमारी ने किया कोटपूतली के कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण दिया कुमारी ने किया कोटपूतली के कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण
कृषि में नवाचार और सिंचाई सुविधाओं से बनेगा किसान समृद्ध- दिया कुमारी 
प्रदेश में बेहतर सड़क नेटवर्क विकसित करना हमारी प्राथमिकता:-दिया कुमारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की सौजन्य मुलाकात
उपचुनावः उप्र में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले सात पुलिसकर्मी निलंबित
बसपा प्रमुख मायावती ने मतदान करने की अपील की
उपचुनाव : सपा—भाजपा का एक दूसरे पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप
राजस्थान में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री