केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में करेंगे 180 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

By Desk
On
 केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में करेंगे  180 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

बीकानेर । नगर निगम बीकानेर एवं ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से बन रहे डॉ भीमराव अम्बेडकर ई लाइब्रेरी एवं ऑडिटोरियम का शिलान्यास कल किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री शुक्रवार काे बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान संस्कार सदन के पीछे बनने वाले इस लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम के साथ नगर निगम की 180 करोड़ से अधिक लागत की 7 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने आज भाजपा नेताओं के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ई लाइब्रेरी उद्घाटन समारोह में बीकानेर जनप्रतिनिधि, जिला संगठन, कार्यकर्ता, समस्त बुद्धिजीवी वर्ग को आमंत्रित किया गया है। शुक्रवार काे सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जनप्रतिनिधियों के साथ भूमि पूजन कर ई लाइब्रेरी का शिलान्यास करेंगे। मेयर राजपुरोहित ने बताया नगर निगम द्वारा अमृत 1 में किये गए सीवरेज कार्यों, एसटीपी प्लांट, सोलर प्लांट, नगर निगम अधिकारी आवास, शहर का पहला गैस चालित शवदाह मशीन, डंपिंग यार्ड चारदिवारी, डंपिंग यार्ड सड़क, एम्आरऍफ़ प्लांट का लोकार्पण तथा सी एंड डी प्लांट का शिलान्यास किया जाना है। इन 7 प्रोजेक्ट्स की कुल लागत 180 करोड़ से अधिक है। उन्हाेंने कहा कि मेरे सौभाग्य है की मेरे कार्यकाल में डॉ भीमराव अम्बेडकर लाइब्रेरी ऑडिटोरियम के साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के कर कमलों से निगम की भी 7 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है। साथ ही युवा साथियों को लाइब्रेरी के माध्यम से एक अद्वितीय सौगात दी जा रही है। जब यह प्रोजेक्ट पूरा होगा तो हजारों, लाखों युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। मेरा विश्वास है कि प्रतियोगी परीक्षाओं और अध्ययन एवं रिसर्च विद्यार्थियों के लिए यह लाइब्रेरी वरदान साबित होगी।

अन्य खबरें भाजपा की जीत झुंझुनू में विकास के नये आयाम स्थापित करेगी -दिया कुमारी 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 अठारह नवम्बर से गणेश पूजन से होगा कार्यक्रमों का आगाज अठारह नवम्बर से गणेश पूजन से होगा कार्यक्रमों का आगाज
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर की ओर से अठारह नवम्बर से जयपुर स्थापना दिवस के 297 वर्ष पूरे होने के...
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में करेंगे 180 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
नामी कंपनी में इंवेस्ट के नाम पर युवक से 24.68 लाख की ठगी
चार साै कैडेट्स ने 0.2 एमएम गन से किया अभ्यास
एरिया मजिस्ट्रेट के थप्पड़ मारने की घटना से अलवर के कर्मचारियों में आक्रोश
25वां पोलो सीजन 27 नवंबर से 30 दिसम्बर तक
राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्तार