दर्दनाक सड़क हादसा : बारात में जा रही कार टायर फटने से पलटी,

By Desk
On
 दर्दनाक सड़क हादसा : बारात में जा रही कार टायर फटने से पलटी,

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र स्थित हंसेरा गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने चार लोगों की जान ले ली। घटना में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह हादसा तब हुआ जब भोजासर से पेमासर जा रही एक बारात की अर्टिगा कार का टायर फट गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान भोजासर निवासी भगवान दास, विनोद, सुनील और रावतसर निवासी कालूराम के रूप में हुई है। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

अन्य खबरें  दिल्ली में साहित्य के महाकुंभ की अद्भुत झलक

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहतकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य तीन घायलों का इलाज अभी भी स्थानीय अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह बारात भोजासर से पेमासर के लिए रवाना हुई थी, जिसमें बस और कारों का काफिला शामिल था। दुर्घटना के समय अर्टिगा कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और उसमें सवार लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।

अन्य खबरें रेवेन्यू अफसर को राजस्थान विधानसभा के गेट पर 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा !

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक
जयपुर। पटना में आयोजित पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन के दौरान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई।...
सैफ पर अटैक के बाद केजरीवाल चुप,क्यों : बांसुरी स्वराज
आप' पर वार, 'घोटालों का बनाया कीर्तिमान, चुनाव में पाप होगा बेनकाब'
सोपोर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी,
ये दिग्गज लेंगे ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा,
मुंबई पुलिस आरोपी की मदद से जोड़ सकती है घटना के तार
लाखों रुपये के नोजल चोरी होने के मामले में मुकदमा दर्ज, जांच जारी