सड़क हादसे में कोल्हापुर के चार लोगों की मौत

By Desk
On
  सड़क हादसे में कोल्हापुर के चार लोगों की मौत

पाली । सांडेराव थाना क्षेत्र के केनपुरा के पास गुरुवार रात हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के दौरान कार में छह लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे में दाे लोग घायल हुए हैं। सभी महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि कोडोली जिला कोल्हापुर भाता हुपरी तहसील हाथ कलंगडी निवासी (50) बाबूराव, उनकी पत्नी सारिका (38), बेटी साक्षी (19) और बेटे संस्कार (17) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में चिन्मय (29) पुत्र रवि और प्रमोद (40) पुत्र पुरेन्द्र जैन घायल हो गए।

अन्य खबरें  वायुसेना के एएन 32 विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर लैंडिंग व टेकऑफ किया

सांडेराव थाने के एसएचओ लक्ष्मणसिंह ने बताया कि कोल्हापुर (महाराष्ट्र) का एक बिजनेसमैन परिवार सहित शिवगंज (सिरोही) आया था। यहां अपने परिचित व्यापारी से कार लेकर वह परिवार सहित जोधपुर गए थे। रात में शिवगंज लौटते समय हाईवे पर केनपुरा के पास इनकी कार बेकाबू हो गई। कार का बैलेंस बिगड़ते ही वह पलटते हुए सड़क से नीचे उतर गई। हादसे में कार सवार दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई। दाे घायलों को सांडेराव के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तेज स्पीड में होने के कारण कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान सभी उसमें फंस गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के लोगों की मदद से शवों और घायलों को बाहर निकाला।

अन्य खबरें  पीपीपी मोड से हटेगा रामनगर संयुक्त चिकित्सालयः मंत्री धन सिंह रावत

कार में महाराष्ट्र के कोडोली जिला के कोल्हापुर निवासी कारोबारी का परिवार था। हादसे में कारोबारी बाबूराव, उनकी पत्नी सारिका, बेटी साक्षी, बेटा संस्कार की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के दो अन्य सदस्य चिन्मय और प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से भी आज सवेरे एक अन्य ने दम तोड़ दिया। परिवार के सदस्यों से बातचीत के आधार पर पुलिस ने बताया कि कोल्हापुर निवासी बाबूराव अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ राजस्थान के सिरोही इलाके में आए थे। वहां शिवगंज इलाके में रहने वाले अपने एक दोस्त के घर ठहरे थे और फिर वहां से जोधपुर घूमने के लिए दोस्त की कार लेकर निकले थे। जोधपुर में अपने किसी बीमार रिश्तेदार से भी मिलना था। जोधपुर घुमने और बीमार रिश्तदार से मिलने के बाद वापस शिवंगज लौट रहे थे कि पाली जिले के सांडेराव इलाके में यह भीषण सड़क हादसा हो गया। कार भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोगों के शवों की हालत काफी बुरी थी।

अन्य खबरें  भगवान बदरीविशाल आज दिनभर देंगे दर्शन, शाम में शुरू होगी शीतकाल के लिए कपाट बंद किए जाने की प्रक्रिया

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News