इंदिरा गांधी नहर में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत

हनुमानगढ़ । हनुमानगढ़ में एक कार अचानक अनियंत्रित होकर इंदिरा गांधी नहर में गिर गई। हादसे में पति-पत्नी की डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव एसडीआरएफ ने शनिवार सुबह बरामद किए। दोनों के शव को टिब्बी के राजकीय अस्पताल की माेर्चरी में रखवाए गए है।
संगरिया सीओ करण सिंह ने बताया कि कार को सुबह रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया हैं। कार में एक महिला और पुरुष का शव बरामद हुआ है। उनकी पहचान मदन सिंह (36) पुत्र पालसिंह राजपूत और ममता (32) पत्नी मदन सिंह राजपूत निवासी कनाऊ पीएस गोगामेड़ी के रूप में हुई हैं। मृतक के मौसेरे भाई लाल सिंह ने मृतकों की पहचान की है।
सीओ करण सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक कार राठीखेड़ा पुल से इंदिरा गांधी फीडर नहर की पटरी पर होकर सूरेवाला-बणी पुल की ओर जा रही थी। जैसे ही कार फीडर की आरडी 631 के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार के पीछे चल रहे एक बाइक सवार ने नहर में कार गिरते देखी और इसकी जानकारी किसानों को दी।
कार गिरने की सूचना मिलने पर लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने नहर में कार की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक तलाश चलती रही।
शाम तक बड़ी मशक्कत के बाद नहर में कार का पता चला, लेकिन अंधेरा होने के कारण कार को बाहर नहीं निकाला जा सका। देर शाम कार को रस्सी से बांधा गया था। कार में एक महिला सहित दो लोगों के सवार होने की बात सामने आई थी। फिर सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया, तो कार को नहर से बाहर निकाल लिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List