अलवर में जिला परिषद की बैठक में नहीं आए कलेक्टर एसपी।

Collector and SP did not attend the 
district council meeting in Alwar.

मनीष मिश्रा/अलवर:-
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा – बड़े अधिकारी बहाना बना रहे।

सरिस्का के मुद्दे को लेकर बैठक का किया बहिष्कार।

अलवर में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख बलवीर छील्लर की अध्यक्षता में शुरू की गई। लेकिन कुछ देर बाद ही सरिस्का के सि टी एच मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ओर उनके साथ आए कई पार्षदो ने बैठक का बहिष्कार कर बाहर आ गए। उससे पहले बैठक में एसपी एवं कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियो के नहीं पहुंचने का विरोध भी जताया गया। मीटिंग का बहिष्कार करने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा सि टी एच का सब ने विरोध किया है।इसमें बड़े माफिया हैं उनकी मिली भगत के कारण सी टी एच को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। इसका दिल्ली तक विरोध होगा। यह जन आंदोलन बनेगा। विधायक ललित यादव और विधायक मांगीलाल ने कहा कि बड़े लोगों के दबाब में आकर सी टी एच बदलना चाहते हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे। मीटिंग में शामिल होने के लिए कलेक्टर एसपी तक नहीं आ रहे। नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा पांच जनों को छोड़कर सब ने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया है। यहां 49 पार्षद 11 विधायक 3 सांसद एवं प्रधान है। सरिस्का का नाश करने में लगे हुए हैं। उसके विरोध में विधायक,प्रधान और पार्षद बहिष्कार कर बाहर आ गए। साथ ही जूली ने कहा यह बैठक जयपुर में ही आयोजित कर लेनी चाहिए थी। क्योंकि ज्यादातर अधिकारी वही का बहाना बना रहे हैं। जो अधिकारी आए भी हैं वो सभी जूनियर हैं कोई भी सीनियर अधिकारी बैठक मे मौजूद नहीं है। इस पर जिला प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष जूली ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से अनुउपस्थित अधिकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष जूली ने उपस्थित अधिकारियों की हाजिरी भी दर्ज करवाई।

abhay