Confidence will increase only through
cyber crime control and community
policing- Rajiv Sharma (DGP, Rajasthan)
राजस्थान पुलिस को गुरुवार को नया मुखिया मिल गया। वरिष्ठ आईपीएस राजीव शर्मा ने पदभार संभाल लिया। राज्य सरकार ने दोपहर को डीजीपी की नियुक्ति का आदेश जारी किया। राजीव शर्मा शाम 6 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे। चार्ज संभालने के बाद राजीव शर्मा ने अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीजीपी ने कहा कि राजस्थान पुलिस की पहली प्राथमिकता साइबर क्राइम कंट्रोल और कम्यूनिटी पुलिसिंग पर रहेगी ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। उन्होंने कहा कि हर पुलिसकर्मी संवेदनशील और व्यवहार कुशल हो। यह राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा रही है। इसे आगे बढ़ाना और पुलिस के ध्येय वाक्य ‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर’ को नई ऊंचाइयों पर ले जाना ही हमारा लक्ष्य है।

















