उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणाओं में तेजी और आपदा से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने के दिए निर्देश

Deputy Chief Minister Diya Kumari gave 
instructions to expedite the budget 
announcements and take concrete steps 
to deal with the disaster

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ली अजमेर व ब्यावर जिलों की आपदा प्रबंधन, जल निकासी, सड़क और बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक*
*अजमेर, 16 जुलाई2025*

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को अजमेर और ब्यावर जिलों की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में आपदा प्रबंधन, अतिवृष्टि, जल निकासी, सड़क निर्माण और बजट घोषणाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर योजना का लाभ आमजन तक पहुंचे। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों में सुधारात्मक कार्य, रेलवे अंडरब्रिज व सागर विहार जैसे इलाकों में पंपिंग सिस्टम लगाने, बांधों के आसपास आपातकालीन निकासी योजना बनाने, और जल स्रोतों की निगरानी जैसे कदमों को प्राथमिकता से लागू करने के निर्देश दिए।

*जल प्रबंधन पर विशेष जोर*

जिला कलेक्टर लोकबंधु द्वारा जानकारी दी गई कि आनासागर झील की पूर्व खुदाई कर जल स्तर घटाया गया है, और बांडी नदी के निकट अतिक्रमण हटाने के बाद जल निकासी सुचारु हुई है। वंदे गंगा जल अभियान के तहत जल स्रोतों की डिसिल्टिंग सार्वजनिक भागीदारी से की गई है।

*सड़क व बजट घोषणाओं पर निर्देश*

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एलिवेटेड रोड की क्षतिग्रस्त भुजा की मरम्मत उच्च गुणवत्ता से की जाए और सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए मानसून से हुई क्षति की शीघ्र मरम्मत की जाए। आरएसआरडीसी को जल निकासी के लिए लेवल निर्धारण की दोबारा समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।

*स्वास्थ्य, स्वच्छता और पशुपालन की तैयारियां*

उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश के मौसम में घर-घर सर्वे, एंटी लार्वा एक्टिविटी, फॉगिंग और दवा छिड़काव नियमित रूप से हो। पशुओं के टीकाकरण में तेजी और पेयजल की गुणवत्ता की जांच पर भी विशेष जोर दिया गया।

*प्रमुख बजट घोषणाओं की समीक्षा*

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2024-25 की अधिकांश घोषणाओं पर कार्य प्रारंभ हो चुका है, पर जहां कार्य में प्रगति धीमी है वहां राज्य स्तरीय समन्वय से गति लाई जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि –पंच गौरव के तहत चिन्हित उत्पाद, खेल और स्थानों को राष्ट्रीय पहचान दिलाई जाए। गुलाब उत्पादों पर वैल्यू चेन व प्रोसेसिंग यूनिट की योजना बनाई जाए।

अमृत-2, नसीराबाद-केकड़ी फोरलेन, अटल पथ, ब्रह्मा कॉरिडोर, ओपन जिम और कन्या महाविद्यालय जैसी परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए।

*ब्यावर क्षेत्र व फ्लैगशिप योजनाओं पर ध्यान*

ब्यावर की समीक्षा करते हुए उन्होंने जैतारण में जलभराव समाधान, स्टोन मंडी स्थापना, सफाई व्यवस्था और स्थानीय व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए।
साथ ही लाड़ो प्रोत्साहन योजना, अटल ज्ञान केंद्र, पीएम आवास योजना, शिक्षित राजस्थान अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना जैसी फ्लैगशिप योजनाओं में भी कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

*भविष्य की योजना*

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 2025-26 बजट प्रस्तावों में उन्हीं कार्यों को शामिल किया जाए जो व्यवहारिक और क्रियान्वयन योग्य हों। राज्य स्तरीय लंबित कार्यों पर नियमित फॉलोअप और स्थानीय स्तर पर कार्ययोजना बनाकर कार्य निष्पादन के निर्देश दिए। साथ ही बताया गया कि घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति प्राथमिकता है और हरियालो राजस्थान अभियान को गति दी जाए।देवमाली में पर्यटन विकास हेतु आधारभूत संरचनाओं के कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग भी सामने आई, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने तत्काल प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत,मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि,संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़, ब्यावर जिला कलक्टर श्री कमल राम मीणा, नगर निगम आयुक्त श्री देशलदान, अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती नित्या के., जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, श्रीमती वंदना खोरवाल, श्रीमती ज्योति ककवानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

abhay