उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ली तीज उत्सव के तैयारियों को लेकर बैठक

Deputy Chief Minister Diya Kumari held a 
meeting regarding the preparations for 
Teej festival

*राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को दिया आमंत्रण*
*राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का सुनहरा अवसर — उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी*

*जयपुर, 23 जुलाई 2025*

उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने जयपुर में 27 और 28 जुलाई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय तीज उत्सव की तैयारियों को लेकर सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, पर्यटन आयुक्त रूकमणि रियाड़, नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव और ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर उपस्थित रहे।

दिया कुमारी ने बताया कि इस बार तीज उत्सव को भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी राजस्थान की रंग-बिरंगी सांस्कृतिक परंपराओं से सीधे जुड़ सके।

*राज्य के शीर्ष नेतृत्व को आमंत्रण*

उपमुख्यमंत्री ने स्वयं राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है। राज्य मंत्रिमंडल, विधायकगण, पार्षद और विभिन्न जनप्रतिनिधियों को भी इस आयोजन में आमंत्रण भेजा जा चुका है।

*छोटी चौपड़ पर होगी तीज सवारी की आरती*

उत्सव का प्रमुख आकर्षण छोटी चौपड़ पर विशाल मंच पर होने वाली तीज माता की सवारी की आरती होगी। इस अवसर पर लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। पूजा के लिए महिला पंडितों की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

*पौण्ड्रीक पार्क में महिला मेला और क्राफ्ट मार्केट*

पौण्ड्रीक पार्क में विशेष रूप से महिलाओं के लिए तीज मेला लगाया जाएगा, जिसमें महिलाओं द्वारा तैयार हस्तशिल्प वस्तुओं की क्राफ्ट मार्केट, फूड स्टॉल्स, मेहंदी-माण्डणा, झूले, और लोक कला प्रदर्शन जैसे कई आयोजन होंगे।

*200 लोक कलाकारों की प्रस्तुतियाँ*

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि तीज महोत्सव में लगभग 200 लोक कलाकार अपने लोकनृत्य और गायन से जयपुरवासियों और देशी-विदेशी पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

*भव्य शोभायात्रा और सजीव प्रसारण*

तीज माता की शोभायात्रा में सजे-धजे हाथी, ऊँट, घोड़े, बैल, शहनाई, नगाड़े और रंगबिरंगे पारंपरिक पोशाकों में लोक कलाकारों का दल शामिल होगा। उत्सव का सजीव प्रसारण विभिन्न चैनलों और DOIT की सहायता से प्रदेशभर के 200 स्थानों पर LED स्क्रीन पर किया जाएगा।

*अधिकतम महिला सहभागिता पर जोर*

उपमुख्यमंत्री ने जयपुर की परंपरा अनुसार अधिक से अधिक महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से महिलाओं को आमंत्रण देने और स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।

राजस्थान की संस्कृति, परंपरा और नारी शक्ति को समर्पित यह तीज महोत्सव, जयपुरवासियों और पर्यटकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनने जा रहा है।

abhay