उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुन कर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Deputy Chief Minister Diya Kumari 
listened to the problems of people 
from across the state and gave 
instructions for immediate solution

जयपुर, 8 जुलाई 2025

प्रदेश की जनता की समस्याएं अब केवल सुनी नहीं जा रही, बल्कि तत्काल हल भी हो रही हैं — यह उदाहरण आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की जनसुनवाई में देखने को मिला। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में प्रदेश के कोने-कोने से आए नागरिकों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं रखीं।

जनसुनवाई में शिक्षा, चिकित्सा, जल आपूर्ति, पेंशन, सड़क निर्माण, प्रशासनिक सेवाओं सहित अनेक विषयों से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। उपमुख्यमंत्री ने हर आवेदक की बात गंभीरता से सुनी और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कई प्रकरणों में तुरंत कार्रवाई की पहल कर दी गई।

*उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्पष्ट कहा* -“जनता की पीड़ा को टालना नहीं, तत्काल राहत देना हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार जनभावनाओं के प्रति संवेदनशील है और जवाबदेही हमारी कार्यशैली का आधार है।”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी आवेदन लंबित न रहे, और प्रत्येक मामले का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनसुनवाई को महज़ प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनसेवा का जीवंत माध्यम बताया।

*सकारात्मक पहल की पहचान बनी जनसुनवाई*

हर सोमवार और मंगलवार को नियमित रूप से होने वाली जनसुनवाई प्रदेश में संवेदनशील सुशासन की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। आज की जनसुनवाई में भी बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वस्त नजर आए।

abhay