उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ बैनर का विमोचन

Deputy Chief Minister Diya Kumari 
released the 'Blood Donation 
Amrit Mahotsav 2.0' banner

जयपुर, 5 जुलाई।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने आज अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (ABTYP) द्वारा आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बैनर का लोकार्पण किया। यह महोत्सव 17 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाएगा।

राष्ट्रीय प्रभारी हितेश भांडिया ने बताया कि ABTYP भारत सरकार के सहयोग से 7500 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाएगी। संस्था पूर्व में भी एक ही दिन में 2.5 लाख यूनिट रक्त संग्रह कर विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आमजन से इस सेवा कार्य में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि “मानवता के इस महायज्ञ में देशवासी अपनी आहुति अवश्य दें।”

जयपुर में तेरापंथ युवक परिषद द्वारा लोढ़ा इम्पेक्स के सहयोग से 100 से अधिक शिविर आयोजित किए जाएंगे।

abhay