26 जुलाई 2025 सुबह 9:00 बजे सिटी पैलेस से चौपड़ होते हुए पांडिक पार्क तक करेंगी रूट का निरीक्षण
उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी 26/07/2025 को प्रातः 9:00 बजे “तीज महोत्सव” शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर जयपुर शहर में शोभायात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करेंगी। सिटी पैलेस से चौपड़ होते हुए पोंड्रिक पार्क तक के पूरे रूट पर चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस एवं पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उपमुख्यमंत्री मौके पर ही मीडिया से संवाद कर तीज महोत्सव से जुड़ी विस्तृत जानकारियां साझा करेंगी।
तीज महोत्सव को पारंपरिक गरिमा के अनुरूप, भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए यह निरीक्षण किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, विद्युत सज्जा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

















