Development work will be done in
the parks of ward 48 at a
cost of 24 lakhs
कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के द्वारा किये गये शिलान्यास के कार्य का आज पार्षद कुमकुम शक्तिसिंह मानपुरा ने दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर पार्क महादेव नगर से शुभारंभ किया जिसके तहत 24 लाख की लागत से संस्कार विहार,इंजीनियर्स कॉलोनी, रघुनाथ विहार,मंगल नगर और जनक विहार पार्क के अंदर इंटरलॉकिंग टाइल्स, रेलिंग, टीन सैंड, रंग रोगन, पेड़ पौधे और घास लगायी जाएगी इस मौक़े पर नरपत सिंह नरुका,जितेंद्र सिंह शेखावत,शंकरलाल शर्मा,रामअवतार यादव, राजेश पारीक, शिव सिंह अनिल कटोच,नंद सिंह,कैलाश सिंह, नितेश शर्मा,राजाराम सिंह, कैलाश सैनी,शंकर अग्रवाल चमन लाल कटारिया और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी और मातृशक्ति मौजूद रहे

















