Drug free Haryana is not a resolution
but a movement –
Chief Minister Naib Singh Saini
गौरव शर्मा चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कैथल के अंबाला रोड पर आयोजित हाफ मैराथन में दौड़ लगाकर युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार, समाज और राष्ट्र को कमजोर करता है।
मुख्यमंत्री ने मैराथन को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे युवा देश का भविष्य हैं। यदि युवा स्वस्थ रहेगा, तो समाज, प्रदेश और देश प्रगति करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका होगी।”
हाफ मैराथन में पैरा ओलंपिक पदक विजेता हरविंदर सिंह और पर्वतारोही रीना भट्टी ने भी भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे हरियाणा में नशे के खिलाफ अभियान जारी है। हाल ही में आयोजित साइक्लोथॉन में साढ़े सात लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया, जो युवाओं की जागरूकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
*खेल और शिक्षा के माध्यम से नशा मुक्ति*
मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘हरियाणा उदय’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में मैराथन जैसे आयोजनों से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही ‘धाकड़ स्कूल’ अभियान के माध्यम से स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस और समाज के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए “मुख्यमंत्री आउटरीच कार्यक्रम” के तहत और भी आयोजन किए जाएंगे। साथ ही, नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें और यदि वे गलत संगत में पड़ जाएं तो उन्हें सहयोग और मार्गदर्शन दें।
*सीएम ने दौड़ लगाकर बढ़ाया उत्साह*
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाफ मैराथन में युवाओं के साथ दौड़ लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया और मार्ग में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
*इनकी रही विशेष उपस्थिति*
इस मौके पर विधायक सतपाल जाम्बा, पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक लीला राम, कुलवंत बाजीगर, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी श्री पंकज नैन, उपायुक्त प्रीति, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।








