Fogging is being done by the teams of
Greater Municipal Corporation to
protect the general public
from seasonal diseases
जयपुर, 01 अगस्त। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉं. गौरव सैनी के निर्देशानुसार मलेरिया शाखा द्वारा सम्पूर्ण ग्रेटर क्षेत्र के 150 वार्डो में मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु तत्परता से फोगिंग कार्य 06 व्हीकल माउन्टेड 08 पोर्टेबल फोगिंग मशीन द्वारा करवाया जा रहा है। इसके साथ कीटनाशक छिडकाव कार्य एवं रूके हुऐ पानी में एन्टीलारवा एक्टीविटिज का कार्य प्रभावी रूप से नियमित करवाया जा रहा है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया ने बताया कि नियमित फोगिंग कार्य वार्डो, जोनो के प्रोग्रामानुसार दो पारियों (प्रातः एवं सांय काल) में प्रतिदिन 08 वार्डो में करवायी जा रही है इसके अतिरिक्त वार्ड के जनप्रतिनिधियों की मांग अनुसार प्रतिदिन 03 से 04 वार्डो में भी फोगिंग एवं रूके हुऐ पानी में एन्टीलारवा एक्टीविटिज का कार्य किया जा रहा है। फोगिंग प्रोग्राम का प्रथम चरण 15 जुलाई 2025 से प्रारम्भ करवा दिया गया था जिसके अनुसार 01 अगस्त 2025 (प्रातः काल) तक 117 वार्डो में फोगिंग कार्य तथा साथ ही उक्त सभी वार्डो में फोगिंग के साथ-साथ 1081 जगहो (पॉईंट्स) पर एंटीलारवा एक्टीविटिज, कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कार्य, वार्डो के गंदे स्थानों एवं नालों में जला हुआ ऑयल, फिनाईल व टेमाफास का छिडकाव करवाया जा चुका है फोगिंग का प्रथम चरण 05 अगस्त 2025 तक चालू रहेगा। इसके लिए मलेरिया शाखा मानसून से पूर्व ही सभी तैयारिया पूरी कर कार्य में जुट चुकी थी।
उन्होंने बताया कि वार्ड प्रोग्राम के अतिरिक्त कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम, द्वितीय से प्राप्त मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की सूची, कॉल सेंटर, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, वी.आई.पी तामिल तथा दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों के अनुरूप आमजन से दूरभाष पर सम्पर्क कर प्रतिदिन 40-50 शिकायतों का निस्तारण फोगिंग कार्य एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करवाया जा रहा है साथ ही जहॉ मच्छरो का घनत्व अधिक है जैसे शहर की कच्ची बस्तीया, द्रव्यवती नदी, शहर के बडे नालों में भी विशेष तौर पर फोगिंग, एन्टीलारवा एक्टीविटिज, कीटनाशक छिडकाव कार्य करवाया जा रहा है। इन सभी कार्यो के साथ-साथ शहर के छोटे-बडे कचरागाहों, कचरा ट्रांसफर स्टेशनों एवं बडे नालो पर 02 वाटर टैंकरो की सहायता से नियमित कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करवाया जा रहा है।

















