Government's big announcement
on small savings schemes
सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का एलान किया है. सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार सरकार ने जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के लिए पीपीएफ (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पोस्ट ऑफिस एफडी, आरडी और मासिक आय योजना (POMIS) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.
भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सुरक्षित निवेश योजनाएं हैं, जिनका उद्देश्य लोगों को बचत के लिए प्रोत्साहित करना है, ये योजनाएं खासकर छोटे निवेशकों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं. इन स्कीम्स में निवेश पर सरकार एक निश्चित ब्याज दर देती है, जो तिमाही आधार पर तय की जाती है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) – 7.1%
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) – 8.2%
सीनियर सिटिज़न सेविंग्स स्कीम (SCSS) – 8.2%
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) – 7.7%
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (FD) – 6.9% से 7.5% (1 से 5 वर्ष की अवधि के लिए)
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (RD) – 6.7%
किसान विकास पत्र (KVP) – 7.5%
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) – 7.4%
यह लगातार छठी तिमाही है जब इन योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है “वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक) के लिए विभिन्न स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरें पहली तिमाही (1 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक) में अधिसूचित दरों के समान रहेंगी.”