यह वक्त पक्ष-विपक्ष का नहीं, जवाबदेही का-गोविंद सिंह डोटासरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह ने झालावाड़ स्कूल में हुए हादसे के बाद उनके विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में विधायक कोष से भवनों, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं जन उपयोगी भवनों की प्राथमिकता से मरम्मत और सुदृढ़ीकरण करने के लिए सीकर जिला कलेक्टर को बजट स्वीकृति हेतु पत्र लिखा है पत्र में उन्होंने  सोशल मीडिया पर लिखा कि लिखा कि

यह वक्त पक्ष-विपक्ष का नहीं, जवाबदेही का

आइए.. हम सब राजनीति से ऊपर उठकर जनता के प्रति जनप्रतिनिधि की जवाबदेही का दायित्व निभाएं और संवेदना से संकल्प का प्रण दोहराएं।

ताकि फिर किसी स्कूल से चीखें ना आएं,
फिर किसी मां की गोद सूनी ना हो
फिर किसी परिवार का चिराग ना बुझे
फिर झालावाड़ जैसे हादसों की पुनरावृत्ति ना हो

abhay