Greater Nagar Nigam Vigilance Branch
collected carrying charge of Rs. 12
thousand
जयपुर, 09 जुलाई। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को सतर्कता शाखा की टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में जगतपुरा वार्ड नं. 109, सिद्धार्थ नगर, रामपुरा रोड़, रामपुरा फाटक, मंगलम आनन्दा अपार्टमेन्ट, कैलाश टावर टोंक रोड़, रिद्धी-सिद्धी चौराहा से मानसरोवर लिंग रोड, मांग्यावास शमसान घाट, मानसरोवर मेट्रो स्टेशन, िंकंग्स रोड़, अजमेर रोड़, महाराणा प्रताप मार्ग आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध 12 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल कर 10 केन्टर सामान जब्त किया गया।
उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में जगतपुरा वार्ड नं. 109, सिद्धार्थ नगर, रामपुरा रोड़, रामपुरा फाटक, मंगलम आनन्दा अपार्टमेन्ट, कैलाश टावर टोंक रोड़, रिद्धी-सिद्धी चौराहा से मानसरोवर लिंग रोड, मांग्यावास शमसान घाट, मानसरोवर मेट्रो स्टेशन, िंकंग्स रोड़, अजमेर रोड़, महाराणा प्रताप मार्ग आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया। उपरोक्त कार्रवाई के दौरान 10 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में भिजवाया गया व अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 12 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया गया तथा दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाइश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा ने 12 हजार रुपये का किया कैरिंग चार्ज वसूल

















