कर्नाटक ईनरवियर एसोसिएशन के मेगा ट्रेड फेयर की पत्रिका का विमोचन

Release of the magazine of Mega Trade 
Fair of Karnataka Innerwear Association

बेंगलूरु में 22 से होगा आयोजन

कर्नाटक के टैक्सटाइल मंत्री शिवानंद एस पाटिल करेंगे उद्घाटन

बेंगलूरु। कर्नाटक ईनरवियर एसोसिएशन के राष्ट्रीय स्तर के मेगा ट्रेड फेयर के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सभी सदस्यों की एक मीटिंग यहां गांधी नगर स्थित होटल देसी मसाला में आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि आगामी 22 जुलाई से 24 तक कर्नाटक इन्नरवियर एसोसिएशन का मेगा फेयर स्थानीय पैलेस ग्राउंड स्थित गायत्री विहार में होने जा रहा है। मीटिंग का मंच संचालन महिपाल जैन के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान मुख्य रुप से मेगा ट्रेड फेयर की पत्रिका का विमोचन भी किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप जैन ने बताया कि लगातार चौथे वर्ष आयोजित होने वाले फेयर में स्टॉल्स के प्रति व्यापारी साथियों में उत्साह है। उन्होंने बताया कि मंदी के दौर में व्यापारिक क्षेत्र में कैसे नए–नए प्रोडक्ट्स ग्राहकों को उपलब्ध करवा कर हम अपने व्यापार को बढ़ा सकते है, इस बाबत फेयर की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अश्विन सेमलानी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय इस मेगा ट्रेड फेयर का उद्घाटन कर्नाटक सरकार में टैक्सटाइल मिनिस्टर शिवानंद एस पाटिल करेंगे। जेडआरयूसीसी मेंबर महेंद्र सिंघी सहित अनेक गणमान्य विशिष्टजन भी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। उन्होंने आयोजन की रुपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी। सचिव रविन्द्र बंबोली ने बताया कि ट्रेड फेयर की तैयारियां जोरों से चल रही है, जिसमें उन्होंने स्टॉल्स की बुकिंग भी जल्दी से जल्दी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। बम्बोली ने बताया कि फेयर में आने वाले व्यापारियों के लिए निःशुल्क विभिन्न प्रकार के खाद्य अथवा पेय पदार्थों, भोजन प्रसाद आदि की उत्तम व्यवस्था रखी है। उपाध्यक्ष महावीर जैन ने विश्वास जताया कि बेंगलूरु व कर्नाटक से आने वाले व्यापारियों की संख्या ज्यादा ज्यादा होगी। जैन के मुताबिक फेयर संबंधी जानकारी अथवा आमंत्रण की पत्रिका का वितरण 8 से 10 हजार लोगों को किया जायेगा। इस दौरान सह सचिव चैंकी जैन, सह कोषाध्यक्ष विनोद चौहान, कमेटी सदस्य गौरव शर्मा, राजेश चोपड़ा, मूल सिंह राजपुरोहित, महेन्द्र जैन सहित एसोसिएशन के पदाधिकारीगण विभिन्न व्यवस्थाओं के सहयोग हेतु मौजूद रहे। सभी का आभार अश्विन सेमलानी ने व्यक्त किया।

abhay