ऑपरेशन ’मर्यादा एवं लगाम’ पर जनता में आक्रोश

पुलिस कार्रवाई के खिलाफ व्यापारीक व सामाजिक संगठनों की ओर से प्रदर्शन की चेतावनी

देहरादून/मसूरी (दीपक शर्मा बामनवास)

स्थानीय लोगों ने कोतवाल देवेन्द्र चौहान से एक एसआई और कांस्टेबल पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की कि उक्त दोनों आए दिनों किसी न किसी बहाने मसूरी आने वाले पर्यटकों से बदसलूकी करते हुए परेशान किया जा रहा है। खास तौर पर स्कूटी चालकों और रेंटल स्कूटी मालिकों को।

लोगों का कहना है कि इसी कारण पर्यटन नगरी मसूरी में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा एवं लगाम के तहत हो रही सख्त कार्रवाई अब विवादों में घिर गई है। स्थानीय व्यापारी, भाजपा मंडल और सामाजिक संगठनों ने इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों के साथ उत्पीड़न का नाम देते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस आए दिनों पर्यटकों के साथ सीट बेल्ट, हेलमेट के नाम पर मोटा चालान काट रही है चाहे वो स्थानीय गांव के लोग ही क्यों ना हो। लोगों में आक्रोश है कि पुलिस की नाक के नीचे रोजाना बाइकर्स तेज़ गति से पटाखो जैसी आवाज निकालते हुए स्टंट करते देखे जा सकते हैं जिससे कई बार रास्ते में चलते हुए वाहन चमक जाते है जो कि सभी के लिए खतरनाक हादसे साबित हो सकते है।

पुलिस के इस रवैए को देखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीत कुकरेजा, और राधा कृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मसूरी कोतवाली पहुंचा। यहां उन्होंने कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान से मुलाकात कर पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही कथित अभद्रता, अवैध वसूली और मनमानी चालान कार्रवाई की शिकायत दर्ज करा रोष व्यक्त किया है। अगर इनके विरुद्ध कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

abhay