जयपुर टैन्ट ऐसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें रणजीत सिंह रणजीरोत मुख्य अतिथि रहे,
चुनावों में भौम सिंह रावणा अध्यक्ष,वैभव खाटीवाल सचिव , गोलीबार कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए,समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और जोरदार आतिशबाजी की गई,इस अवसर पर रणजीत सिंह रणजीरोत ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की!

















