कलबी समाज जालोर के आराध्य देव श्री राजेश्वर भगवान की 82 वीं पुण्यतिथि धुमधाम से मनाई

 

जालोर (शंकर लाल).जालोर शिवाजी नगर स्थित श्री राजारामजी महाराज मंदिर परिसर में कलबी समाज के आराध्य देव श्री राजेश्वर भगवान की 82 वीं पुण्यतिथि बड़े हर्सोउल्लास के साथ मनाई गई!
श्री राजारामजी महाराज मंदिर एवं बालिका शिक्षण सेवा संस्थान जालोर के अध्यक्ष अर्जुन चौधरी जालमपुरा ने बताया कि कलबी समाज के आराध्य देव की 82 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में संस्थान परिसर में सघन वृक्षारोपण कर आराध्य देव को पुष्पाजंलि अर्पित की गई साथ ही पुण्यतिथि समारोह में उपस्थित भक्तगणों का अपने उद्बोधन के माध्यम से स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा समस्त समाजबन्धुओं को सक्रिय रहकर क्रियाशील रहने की बात रखी! समाज के शिक्षाविद्ध पदमाराम चौधरी ने अपने बौद्धिक उद्बोधन मे समाज के आराध्य देव श्री राजेश्वर भगवान के नीतिगत उपदेशों को आत्मसात करने की बात कही, आपने बताया कि आराध्य देव द्वारा तत्कालीन समय में कही गई बाते वर्तमान परिपेक्ष्य में चरितार्थ हो रही है! पूण्यतिथि समारोह में मंदिर पुजारी संत खेताराम के सानिध्य में आराध्य देव के मंदिर में पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित कर धर्म ध्वजा मंदिर शिखर पर स्थापित की है! वहीं पूण्यतिथि समारोह में उपस्थित चामुण्डा माता मंदिर के मंहत श्री पवनपुरी व हनुमान मंदिर के मंहत तेरसनाथ महाराज का स्वागत एवं सम्मान किया गया! रात्रि भजन संध्या में गायक कलाकार वालाराम चौधरी सरूपुरा व मदन माली एण्ड पार्टी द्वारा खुबसुरत भजनों की प्रस्तुती दी गई। दो दिवसीय पुण्यतिथि समारोह के भामाशाह अर्जुन चौधरी जालमपुरा, सुरेश चौधरी थांवला, भेराराम पांणवा, अशोक चौधरी तिखी, नारायण चौधरी बालवाड़ा, कांतिलाल पांणवा व मोटाराम सामतीपुरा थे! वहीं आगामी नवरात्री उत्सव में भोजन प्रसादी की घोषणा दीपाराम पुत्र थानाराम फक निवासी तिखी की तरफ से कि गई!

abhay