लव, लैंड और शिक्षा जिहाद’ से निपटने को प्रदेशभर में जन-जागरण अभियान जरूरी-मनोज परमार

अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिहाद को बताया देश के लिए ‘आस्तीन का सांप’ मंडलेश्वर और महेश्वर में हुआ भव्य स्वागत

लखन ठाकुर की रिपोर्ट

​महेश्वर । (लखन ठाकुर)अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने गुरुवार देर शाम अल्प प्रवास पर महेश्वर और मंडलेश्वर पहुँचकर राष्ट्र और धर्म से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने ‘जिहाद’ को देश के लिए ‘आस्तीन का सांप’ बताते हुए सनातन संस्कृति की रक्षा को सर्वोपरि बताया और इसके लिए प्रदेशभर में जन-जागरण अभियान चलाने की बात कही।
*​मंडलेश्वर में हुआ परमार का गर्मजोशी से स्वागत*
​मंडलेश्वर पहुँचने पर श्री परमार ने सबसे पहले संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
​ अंबेडकर चौराहे पर वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र कुमार जैन, राजेश पंवार , अक्षय सिंह कुशवाह, नीलेश जैन , रामेश्वर कर्मा , प्रवेश जैन , सुनील गाडगे , सूरज खेड़े , रविन्द्र खाण्डेकर , अश्विन पीपलदे, अंतिम भार्गव, महादेव खेड़े ने भव्य स्वागत किया।
*​महेश्वर में भी जगह जगह हुआ भव्य स्वागत*
​मंडलेश्वर में माल्यार्पण के बाद श्री परमार सीधे महेश्वर पहुँचे, जहाँ स्थानीय कार्यकर्ताओं और समाजजनों ने उनका भव्य स्वागत किया।
विक्रम केवट पूर्व केवट समाज प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान भाजपा मछवारा प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक) के साथ युवा समाजसेवी आशीष केवट, मुकेश केवट, संदीप केवट, राजा केवट, कान्हा केवट, अभिषेक पवार, कुणाल गुप्ता, सुभाष पाटीदार, सतीश चौहान, और संदीप हिरवे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
*​’आस्तीन के सांप’ कर रहे हैं जिहाद पर बड़ा बयान*
​मीडिया से चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वर्तमान में देश जिन चुनौतियों से जूझ रहा है, वे हमारे ‘आस्तीन के सांपों’ से हैं। उन्होंने लव जिहाद, लैंड जिहाद, शिक्षा जिहाद, थूक जिहाद और मूत्र जिहाद जैसे कृत्यों का उल्लेख करते हुए इन्हें देश को तोड़ने वाली विधर्मी शक्तियाँ बताया।
​उन्होंने शिक्षा जिहाद पर विशेष चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, “शिक्षा जिहाद इतना गंदा है कि आदमी के दिलो-दिमाग में आतंक भर दिया गया है। उनका मकसद डॉक्टर या इंजीनियर बनना नहीं, बल्कि सिर्फ जिहाद व आतंकवाद है।” उन्होंने भारतीय सनातन संस्कृति की गुरुकुल शिक्षा पद्धति को सर्वकल्याणकारी बताया, जबकि मदरसों की शिक्षा पर गंभीर सवाल उठाए।
*​सनातन की रक्षा हेतु जन-जागरण अभियान*
​श्री परमार ने बताया कि इन जिहादी कृत्यों को रोकने और हिंदू समाज को जागृत करने के उद्देश्य से सनातन धर्म और हिंदुत्व की रक्षा के लिए पूरे प्रदेश भर में जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है।
​उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सभी हिंदू समाज को एक मंच,ओर भगवा झंडे के नीचे लाना और विधर्मियों का नाश करना है, ताकि हिंदुत्व की एकजुटता बनी रहे और हम अपनी संस्कृति व परंपराओं की रक्षा कर सकें।
*महेश्वर में ​विवाह समारोह में हुए शामिल*
​स्वागत मुलाकात के बाद, श्री परमार महेश्वर के खराड़ी स्थित महेश पाटीदार , अश्विन पाटीदार के यहाँ आयोजित विवाह समारोह में शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इसके बाद वे इंदौर के लिए रवाना हो गए।

abhay