हर-हर महादेव के जयकारों के साथ शिव की आराधना की

जालोर. सिरे मंदिर स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही लंबी कतारें लगीं। यहां महाआरती में शामिल श्रद्धालु।

जालोर(शंकर लाल) सावन मास के दुसरे सोमवार को जिलेभर के शिवालयों में सुबह 5 बजे से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतार लग गई। वहीं बिशनगढ़ कैलाश घाम 72 फीट ऊंची शिवजी की प्रतिमा के दर्शन करने दिनभर हजारों श्रद्धालु का लगा तांता

भक्तों ने ‘हर हर महादेव’ और ‘ॐ नमः शिवाय’ के जयकारों के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की। भक्तों ने दूध, दही, शहद, घी,
बेलपत्र और पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की। शिवलिंगों को आकर्षक ढंग से सजाया। शहर के प्रमुख शिवालयों-सिरे मंदिर रत्नेश्वर महादेव, भैरूनाथ अखाड़ा, मलकेश्वर मठ, महादेव, जागनाथ मंदिर, मुंडेश्वर महादेव, कैलाश घाम बिशनगढ़ शिलेशवर महादेव मंदिर मांडवला सहित आसपास के गांवों के स्वरूपपुरा महादेव और लेटा मठ में दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही रही। नर्मदेश्वर महादेव, जबरनाथ रत्नेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं।

abhay