राजस्थान कांग्रेस ने झुंझुनूं जिले के वरिष्ठ नेता एमडी चौपदार को प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नियुक्ति को स्वीकृति दी है. चौपदार की नियुक्ति को कांग्रेस के भीतर संगठनात्मक संतुलन और अल्पसंख्यक समुदाय में पकड़ मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. एमडी चौपदार पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं. उनके कार्यकाल में मदरसा शिक्षा व्यवस्था और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए कई योजनाओं पर काम हुआ !
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री एमडी चौपदार को बधाई एवं शुभकामनाएं।
मैं आशा करता हूं कि आपका अनुभव, समर्पण और प्रतिबद्धता अल्पसंख्यक विभाग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

















