Motilal Oswal Foundation launches
Rs 100 crore rural transformation
initiative to empower 1 lakh children
सीएम और राज्यपाल की रही मौजूदगी
बालोतरा। उद्देश्य-प्रेरित परोपकार का एक सशक्त पुनर्संकल्प लेकर मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन ने बालोतरा में (संस्थापक मोतीलाल ओसवाल के गृह ज़िले) एक परिवर्तनकारी शिक्षा और आजीविका पहल का अनावरण किय़ा। इस शुभ अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा तथा सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर उपस्थित थे। फाउंडेशन ने इस क्षेत्र में स्थायी बदलाव लानेके हेतु आगामी पांच वर्षों में लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की।
“सीखो, कमाओ और लौटाओ” की विचारधारा पर आधारित यह पहल एक विरासत और दूरदृष्टि से प्रेरित है। मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल द्वारा स्थापित मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन इस विश्वास को जगाता है कि दूसरों को सशक्त बनाने में ही असली संपन्नता है। दोनों सह-संस्थापकों ने मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में अपनी व्यक्तिगत हिस्सेदारी का 10 प्रतिशत फाउंडेशन को समर्पित किया है, जिससे ₹4,000 करोड़ से अधिक का परोपकारी कोषकी निर्मिती की गई है।
इस अवसर पर मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष मोतीलाल ओसवाल जी ने कहा, “हम हमेशा ‘सीखो, कमाओ और लौटाओ’ इस सिध्दांतमें विश्वास करते आए हैं। हम मानते हैं की ज्ञान प्राप्त करो, उसका उपयोग करके संपत्ति बनाओ और फिर उस संपत्ति का उपयोग समाज में स्थायी प्रभाव डालने के लिए करो। बालोतरा और राजस्थान ने मुझे मेरी शुरुआत दी, और अब कुछ ठोस और स्थायी लेकर लौटना मेरे लिए अत्यंत संतोषजनक अनुभव है”
रामदेव अग्रवाल ने कहा, “परोपकार सबसे शुद्ध निवेश है—लोगों में, भविष्य में और भारत में। हम यह बदलाव अपने जीवनकाल में ही होता देखना चाहते हैं।”